Khel Maha Kumbh: रोहतक में 3 दिन होगा खेल महाकुंभ का आयोजन, तीन खेलों में शामिल होंगे 1840 खिलाड़ी

Khel Maha Kumbh held in Rohtak
X

रोहतक में होगा खेल महाकुंभ का आयोजन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Khel Maha Kumbh: रोहतक में तीन दिन तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर डीसी ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।

Khel Maha Kumbh: रोहतक में 15 से लेकर 17 जुलाई तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस महाकुंभ में प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी शामिल होंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल महाकुंभ के दौरान रोहतक में फुटबॉल, नेटबॉल व बाक्सिंग इन तीन खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए प्रशासन और खेल विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

खिलाड़ियों के लिए की जाएंगी व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, रोहतक के डीसी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि, खेल महाकुंभ के लिए अधिकारियों से कहा गया है कि सभी तैयारियां समय से पूरा करना है। खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।प्रशासन की ओर से महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता स्थल व ठहरने की जगह पर साफ सफाई के साथ मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी।

खिलाड़ियों को परिवहन की सुविधा दी जाएगी
डीसी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक महाकुंभ में प्रदेशभर से 1840 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगे। एमडीयू की खेल निदेशक डॉक्टर शकुंतला बैनीवाल का कहना है कि खिलाड़ियों के ठहरने व नेटबॉल की प्रतियोगिता के लिए प्रबंध करवाए जाएंगे। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा महिला खिलाड़ियों के ठहरने और प्रतियोगिता स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे। खिलाड़ियों के लिए आने जाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से बसों की व्यवस्था की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story