JCB action in Rohtak market: सुबह पांच बजे किला रोड बाजार में तुड़वाया अतिक्रमण, सीएम बनवाएंगे मॉडल मार्केट

JCB action in Rohtak market : रोहतक नगर निगम ने शनिवार अलसुबह शहर के सबसे प्रसिद्ध बाजार किला रोड पर बड़ी कार्रवाई की। सुबह पांच बजे भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों की टीम द्वारा जेसीबी से सभी दुकानों से छज्जे ढहा दिए गए। करीब दो घंटे तक कार्रवाई की गई। इस दौरान छज्जे टूटने से दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने स्पष्ट कहा कि किला रोड का मॉडल मार्केट के तहत सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए नोटिस दिए गए थे और एक माह तक बातचीत की गई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बिजली के खंभे लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई।
1.50 करोड़ आएगी प्रोजेक्ट पर लागत, हो चुका टेंडर
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा किला रोड मार्केट को मॉडल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश थे कि एक मॉडल मार्केट बनाई जाए और इस कार्य के लिए किला रोड मार्केट को पहले ही चिह्नित किया जा चुका था। इस कार्य की ई-निविदा भी की जा चुकी थी। इस कार्य को करने के लिए पूर्व में स्वयं व अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। जिस दौरान बिजली निगम के अधिकारियों से भी बात की गई थी। उन्होंने बताया था कि पोल शिफ्ट करने के लिए अतिक्रमण हटवाना जाना अति आवश्यक है और इसस उपरांत किला रोड पर अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया गया है।
दोनों तरफ बनेगा नाला, 45 दिन में करेंगे काम
नगर निगम द्वारा किला रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके तहत सड़क के दोनों साइड नाला बनाया जाना है, जिसका कार्य प्रगति पर है तथा सड़क का निर्माण कार्य शामिल है। शहर में मॉडल मार्केट तैयार की जाएगी व सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग 40 से 45 दिन में करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
शहर के चौराहों का भी होगा सौंदर्यीकरण
निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण भी जल्द से जल्द करवाया जाएगा। कुछ स्थानों पर फव्वारों का संचालन नगर निगम द्वारा करवाया जा चुका है व अन्य स्थानो पर भी फव्वारों के संचालन का कार्य जल्द ही करवाया जाएगा। आयुक्त ने आमजन से अपील है कि नगर निगम व प्रशासन का सहयोग करें तथा अतिक्रमण न करें। यह कार्य किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया जा रहा है। नाला सफाई व सौन्दर्यीकरण के लिए ही अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।
इन बाजारों में भी चलेगा अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत किला रोड से की गई है। यहां मॉडल मार्केट बनाने के बाद रेलवे रोड, प्रतात चौक, पुराना बस अड्डा, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड, शौरी मार्केट, झज्जर रोड, गांधी और डी पार्क आदि जगहों पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। पहले नोटिस दिए जाएंगे, दुकानदार नहीं माने तो कार्रवाई की जाएगी। धीरे-धीरे सभी बाजारों को मॉडल मार्केट के तौर पर तैयार किया जाएगा।
व्यापारी एकता को मजबूत करें : बख्शी
रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत बख्शी ने कहा कि हम अलसुबह इस प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई की निंदा करते हैं। मैं इस चीज को भी नहीं नकारता कि बाजारों को व्यवस्थित करना जिला प्रशासन से पहले हमारा कर्तव्य बनता है। इसीलिए सरकारी अल्टीमेटम मिलने के पश्चात राजनीतिक लोगों के झूठे आश्वासन लेने की बजाय अगर आप स्वयं इन छज्जों को छोटा करवाते तो शायद इतना नुकसान नहीं होता। भविष्य में ऐसी किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए अपने व्यापारी भाइयों से यही अपील करता हूं कि राजनीतिक दलदल से बाहर निकलकर अपनी एकता को मजबूत करें।