रैंप पर खड़ी बलेनो कार चोरी : रोहतक में 15 मिनट में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना CCTV में कैद

रोहतक के पॉश इलाके सेक्टर-1 में देर रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कार में सवार होकर आए अज्ञात चोरों ने घर के बाहर रैंप पर खड़ी एक बलेनो कार को महज 15 मिनट के भीतर ही चुरा लिया। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रेकी कर वारदात की, घर के बाहर खड़ी थी
पीड़ित कार मालिक राकेश गोयल, जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले हैं और वर्तमान में सेक्टर-1 में रहते हैं, ने बताया कि उनकी तीन साल पुरानी बलेनो कार रात को उनके घर के बाहर रैंप पर खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रात करीब 2 बजे काले रंग की किआ सेल्टोस कार में सवार होकर कुछ चोर आते हैं और उनकी कार के पास अपनी गाड़ी लगाते हैं।
लाइजनर सिस्टम बाइपास कर स्टार्ट की कार, अलार्म भी नहीं बजा
फुटेज में यह भी दिख रहा है कि आरोपियों ने किसी विशेष उपकरण का इस्तेमाल कर उनकी कार का शीशा तोड़ा, जिससे न तो गाड़ी का अलार्म बजा और न ही उसकी लाइट जली। इसके बाद एक चोर उनकी बलेनो में घुसा और लाइजनर सिस्टम को बाइपास कर कार को स्टार्ट करने में सफल रहा। इसके बाद सभी चोर उनकी कार लेकर मौके से फरार हो गए।
सेक्टर-1 में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें
पीड़ित राकेश गोयल ने सेक्टर-1 में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में कार चोरी की यह दूसरी या तीसरी घटना है। इससे पहले भी चोर काले रंग की गाड़ी में ही आए थे। अब उनकी कार को निशाना बनाया गया है। उन्होंने पुलिस से चोरी की इन वारदातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
थाना अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी एएसआई सतीश ने बताया कि सेक्टर-1 से कार चोरी होने की शिकायत मिली है और उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने जल्द ही मामले को सुलझा लेने का आश्वासन दिया है।