Action on corruption: टेंडर में गोलमाल, मंत्री रणबीर गंगवा ने 42 अधिकारियों को किया चार्जशीट

corruption
X

हरियाणा के मंत्री रणबीर गंगवा ने टेंडर में गड़बड़ी मामले में की अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई।

हरियाणा के रोहतक में सिविल वर्क के टेंडरों में भारी हेराफेरी के चलते बड़ा एक्शन हुआ है। मंत्री रणबीर गंगवा ने सख्त कार्रवाई करते हुए 42 अधिकारियों व कर्मचारियों को चार्जशीट कर गहन जांच के आदेश दिए हैं।

Action on corruption : हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचई) में टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसके चलते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के 42 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है। मामला रोहतक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHE) से जुड़ा है। इनके खिलाफ अब विभागीय जांच होगी। गंगवा ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की ना तो कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी और ना ही भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा जाएगा।

सिविल वर्क के मामलों में गड़बड़ी की शिकायत

रोहतक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHE) के संबंध में सरकार को शिकायत मिल रही थी कि नियमों की अनदेखी करते हुए सिविल कार्य करवाए जा रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं को बरता जा रहा है, जिसके बाद सरकार की तरफ से इसकी जांच करवाई गई। मंत्री गंगवा ने कहा कि जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर इस बाबत निर्देश देते हुए कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

बिना ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के दिए गए वर्क ऑर्डर

जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि विभिन्न विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर बिना ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के जारी किए गए हैं। इससे एक तरह से न केवल नियमों की अनदेखी सामने आई है, बल्कि सरकारी खजाने को भी नुकसान हुआ। विभागीय वित्तीय नियमों (DFR) के विरुद्ध जाकर कथित इमरजेंसी कार्य घोषित कर ऑफलाइन कोटेशन पर काम करवाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये अनियमितताएं उस अवधि में हुई जब सम्बंधित एक अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यकारी अभियंता (एक्सीएन) कार्यरत थे।

एक ही दिन में ठेकेदार को दिए 10 काम

हैरानी की बात यह है कि जांच में सामने आया है कि पहले के अधिकारियों के कार्यकाल में इस प्रकार के काम ऑफलाइन कोटेशन पर नहीं हुए थे, वहीं इन अधिकारियों के कार्यकाल में एकदम से ऑफलाइन वर्क आर्डर जारी हुए। इनमें रोहतक सब डिवीज़न, सांपला सब डिवीज़न और महम सब डिवीज़न सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। कुछ ठेकेदारों को एक ही दिन में 10 से अधिक काम सौंपे गए, वह भी सभी कार्य सीमा के पास-पास, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि यह वर्क आर्डर जानबूझकर विभाजित कर नियमों को दरकिनार किया गया है। इस पूरे मामले में न केवल अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंता, बल्कि संबंधित सब डिवीजनल इंजीनियर (SDE) और जूनियर इंजीनियर (JE) तक की भूमिका जांच के दायरे में है।

ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट, रिटायर होने वालों पर भी गिरेगी गाज

मामले के सामने आने पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीधे तौर पर कहा है कि इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों पर भी पेंशन नियमों के तहत कार्रवाई होगी। टेंडर प्रणाली को और मजबूत करने के भी उनकी तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, भ्रष्टाचार में शामिल ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने को भी कहा गया है। कैबिनेट मंत्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रही है। किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story