रेवाड़ी: सिर में गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों का दावा- आत्महत्या नहीं हत्या है यह

रेवाड़ी में मिला युवक का सिर में गोली लगा शव।
रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ा मुरार में गुरुवार रात 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को सिर में गोली लगी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। रात में ही शव को बावल के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। मृतक के परिजनों ने दावा किया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है और गोली मारने के बाद पिस्तौल युवक के हाथ में फंसाई गई है। पुलिस फिलहाल विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
देर रात तक घर नहीं लौटा
खेड़ा मुरार निवासी रतिराम उर्फ लीलाराम का परिवार गांव के बाहर खेतों में रहता है। उनके तीन बेटों में से मंझला बेटा राजेंद्र गुरुवार शाम को घर से नहर की तरफ गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद राजेंद्र का खून से लथपथ शव नहर के पास पड़ा मिला। उसके हाथ में एक देकी पिस्तौल थी और सिर गोली लगने से बुरी तरह फट चुका था। सूचना मिलने पर बावल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया। पिस्तौल के ट्रिगर में राजेंद्र का अंगूठा फंसा हुआ था। सीआईए की टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद रात को ही शव को बावल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
परिजनों के आरोप और पुलिस की जांच
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि राजेंद्र की हत्या करने के बाद उसके हाथ में पिस्तौल फंसाई गई है ताकि इसे आत्महत्या दिखाया जा सके। परिजनों का कहना है कि राजेंद्र न तो किसी नशे का आदी था और न ही उसे किसी तरह की परेशानी थी। उनका यह भी कहना है कि उसके पास हथियार होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच कर रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट से मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।