Play Schools: रेवाड़ी में प्ले स्कूलों के खिलाफ विभाग का एक्शन, 200 स्कूलों को थमाया नोटिस

रेवाड़ी में 200 प्ले स्कूलों को नोटिस जारी।
Rewari Play Schools: रेवाड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग ने बिना मान्यता चल रहे 200 प्ले स्कूलों को नोटिस जारी किया है। विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधकों को एक सप्ताह समय दिया है। विभाग का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर अगर स्कूलों को मान्यता नहीं मिलेगी, तो स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों को भी आदेश जारी किए हैं।
बिना परमिशन के बच्चों का एडमिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्कूलों की पहचान करें जो अवैध रूप से प्ले स्कूल चला रहे हैं। यह कार्रवाई महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालू यादव के नेतृत्व में की जा रही है। उनका कहना है कि रेवाड़ी में केवल 12 प्ले स्कूल ही विभाग से मान्यता प्राप्त हैं। अधिकारी का कहना है कि बहुत से स्कूल बिना परमिशन के बच्चों को एडमिशन देकर नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे में स्कूलों को मान्यता लेना जरुरी है। ऐसा ना होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शालू यादव ने बताया कार्रवाई का उद्देश्य
अधिकारी शालू यादव का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता पूर्ण प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरुरी है। ऐसे में प्ले स्कूलों की मान्यता भी जरूरी है। विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य स्कूलों को बंद करना नहीं है। इस कार्रवाई के जरिये वह स्कूलों को कानूनी दायरे में लाना चाहते हैं ताकि उनका नियमके मुताबिक संचालन हो सके।