रेवाड़ी में एसपी का सख्त एक्शन: Dial 112 कंट्रोल रूम का फोन न उठाने पर दो ईएचसी सस्पेंड, दो एसपीओ बर्खास्त

रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा।
रेवाड़ी में एसपी का सख्त एक्शन : हरियाणा के रेवाड़ी में डायल 112 के कॉल पर एक्शन न होने पर एसपी ने सख्त कार्रवाई की। कंट्रोल रूम की ओर से ईआरवी स्टाफ को फोन किए गए थे, लेकिन किसी ने भी फोन अटैंड नहीं किए। इसके बाद एसएचओ ने भी ईआरवी स्टाफ को फोन किए, परंतु किसी ने भी फोन अटैंड नहीं किए। एसपी ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए बावल में तैनात ईआरवी 570 पर तैनात दो ईएचसी सस्पेंड कर दिए, जबकि दो एसपीओ की सेवाएं बर्खाख्त कर दीं।
डायल 112 पर कॉल के पांच मिनट में रिस्पांस देना होता है
डायल-112 पर कॉल करने के बाद रिस्पांस टाइम पांच मिनट का होता है। डायल-112 पर की जाने वाली कॉल्स पुलिस कंट्रोल रूम को मिलती हैं। इसके बाद कंट्रोल रूम की ओर से संबंधित एरिया में सबसे पास मौजूद ईआरवी को इवेंट दिया जाता है। ईआरवी को सूचना के पांच मिनट के अंदर मौके पर मदद के लिए पहुंचना होता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रात को बावल क्षेत्र से कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली थी। जिस एरिया से कॉल आई थी, उसके आसपास ईआरपी 570 मौजूद थी। कंट्रोल रूम की ओर से ईआरवी स्टाफ को कई बार कॉल्स की गई, परंतु स्टाफ में तैनात किसी भी कर्मचारी ने कॉल अटैंड नहीं की। कंट्रोल रूम की ओर से एसएचओ से संपर्क किया गया।
एसएचओ के फोन भी नहीं उठाए तो बढ़ा मामला
संबंधित एसएचओ की ओर से भी ईआरवी स्टाफ में शामिल कर्मियों के सरकारी और प्राइवेट दोनों नंबरों पर कॉल की गई। किसी ने भी न तो कंट्रोल रूम का फोन उठाया और न ही एसएचओ का। इसके बाद एसएचओ की ओर से कंट्रोल रूम को मिली कॉल पर अन्य स्टाफ भेजा गया।
एसपी के संज्ञान में आते ही तुरंत एक्शन
रात को ही एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा को इस बात की जानकारी मिल गई कि संबंधित ईआरवी का स्टाफ कॉल अटैंड नहीं कर रहा है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी ने ईआरवी पर तैनात ईएचसी धर्मेंद्र व दीपचंद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए लाइन भेजने के आदेश जारी किए। इस ईआरवी पर तैनात एसपीओ बलवान व पवन को बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाद में एक कर्मचारी की नींद टूटी तो उसने कंट्रोल रूम और एसएचओ से संपर्क भी किया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। एसपी के तुरंत एक्शन से अन्य ईआरवी स्टाफ की सुस्ती भी टूट गई है।