Rewari Police: मकान में जुआ खेलते 16 आरोपी गिरफ्तार, 1.19 लाख रुपये बरामद, चार गाड़ियां भी जब्त

Rewari Gambling Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Rewari Gambling Case: रेवाड़ी में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी संपन्न परिवार के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Rewari Gambling Case: रेवाड़ी में पुलिस ने गोकल विहार कॉलोनी में एक मकान में जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व लगभग 1.19 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। चार गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?

पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार करने के बाद मकान पर दबिश दी। वहां 16 लोग जुआ खेलते पाए गए। कुछ लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु सभी को मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने जुए की 18940 रुपये राशि बरामद की है। ताश के पत्तों के साथ-साथ पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो व एक टियागो कार भी कब्जे में ली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया

जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें गोकलगढ़ निवासी सुनील, मामड़िया आसमपुर निवासी सत्यनारायण, मंजीत, साहिल, खरसानकी निवासी नरेंद्र, गोकलगढ़ में फार्म हाउस पर रहने वाले नेपाल निवासी गोविंद, खेड़ा आलमपुर निवासी नरबीर, गोकलगढ़ निवासी राहुल, अजय, जयसिंह, खरसानकी निवासी शशिकांत, विजय नगर निवासी संजीव, लाला निवासी पवन व आशियाकी गौरावास निवासी संदीप शामिल हैं।

Also Read: हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री का आवास बिकाऊ नहीं... पुत्रवधू आशा शर्मा ने बोर्ड पर लिखवाया

सभी आरोपी संपन्न परिवार से संबंधित

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी संपन्न परिवारों से संबंध रखते हैं। तलाशी के दौरान सभी की जेब से एक हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक की रकम बरामद हुई है। तीन आरोपियों से स्कॉर्पियो व एक से टियागो गाड़ी बरामद हुई है। वाहनों को पुलिस ने सदर थाने में इंपाउंड किया है। लंबे समय के बाद पुलिस ने बड़ा जुआ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

Also Read: फरीदाबाद में खाता किराए पर देकर 5 लाख की साइबर ठगी, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story