मानेसर से लौट रहे कंपनी HR से लूटपाट : जान बचाकर भागा युवक, दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर चार बाइक सवारों ने किया था पीछा 

Symbolic photo.
X
प्रतीकात्मक फोटो।
मानेसर से लौट रहे कर्मचारी से बदमाशों ने लूटपाट की, मोबाइल, पर्स और सोने की चेन छीनी। युवक ने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। जांच जारी।

मानेसर से लौट रहे कंपनी HR से लूटपाट : हरियाणा के रेवाड़ी में मानेसर की एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से लूटपाट की घटना सामने आई है। घटना उस समय घटी जब कर्मचारी अपनी बाइक से घर लौट रहा था। बदमाशों ने उसे रास्ते में घेरकर नकदी और अन्य सामान लूट लिया। हालांकि, बहादुरी से युवक ने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी देते हुए, पीड़ित कर्मचारी कौशल यादव ने बताया कि वह मानेसर स्थित कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में कार्य करता है। घटना के दिन, वह शाम को बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब वह सिधरावली के पास स्थित दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर पहुंचा, तभी बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

आरपीएस स्कूल के पास रास्ता रोका

कौशल ने बताया कि आरपीएस स्कूल के पास एक बाइक ने उसकी बाइक के सामने रुककर रास्ता रोक लिया, जबकि दूसरी बाइक पीछे आकर रुक गई। बदमाशों ने बाइक से उतरकर उससे मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे धमकी दी और सौने की चेन समेत पर्स जिसमें ₹10,600 और कुछ कागजात थे, छीन लिए। इसके बाद बदमाशों ने उससे बाइक की चाबी भी मांगनी शुरू कर दी। इस डर के माहौल में, कौशल ने बाइक की चाबी निकाली और वहां से भाग खड़ा हुआ।

पेट्रोल पंप पर भागा पीड़ित

जब युवक ने बाइक की चाबी निकालकर भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसका पीछा किया। भागते हुए वह पास स्थित एक पेट्रोल पंप तक पहुंचा, जहां बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की मदद से उसने अपनी परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया और बदमाशों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चूंकि आरोपी हेलमेट पहने हुए थे, इसलिए उनका पहचान पाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान जल्दी ही हो सकती है।

ये भी पढ़े : हरियाणा में जमीन अब रोवर्स के हवाले : ड्रोन और सैटेलाइट की मदद से होगा सीमांकन, 'चेन सर्वे' का झंझट होगा खत्म

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story