रेवाड़ी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: सीआईए को देखकर छत से कूदा, हुआ घायल, पिस्टल और कारतूस बरामद

History Sheeter
X

रेवाड़ी में सीआईए की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर। 

हरियाणा के रेवाड़ी में सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) टीम ने वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ कई थानों में 12 मामले दर्ज हैं। आरोपी पुलिस को देखकर जर्जर मकान की छत से कूद गया। इस कारण वह चोटिल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। उसके कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

सीआईए को मिली गुप्त सूचना

सीआईए को सूचना मिली थी कि खोल-कुंड मार्ग पर एक खंडहर मकान की छत पर संदिग्ध युवक बैठा है, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सीआईए प्रभारी सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देख छत से कूदा आरोपी

पुलिस की गाड़ी देखते ही खंडहर मकान की छत पर बैठे युवक ने एकदम से नीचे छलांग लगा दी। इस कारण वह घायल हो गया, लेकिन सीआईए टीम ने उसे तुरंत काबू कर लिया। आरोपी की पहचान कुतुबपुर निवासी गौरव के रूप में हुई है। उसकी तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर खोल पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घायल गौरव को पुलिस ने प्राथमिक उपचार भी दिलाया।

12 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित

डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गौरव एक हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 26 जून को शिव कॉलोनी में विजय के मकान के बाहर हुई फायरिंग की वारदात में भी गौरव का नाम सामने आया था। इस वारदात को उसने अपने साथी हेमंत उर्फ हांडा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। गौरव के खिलाफ रेवाड़ी के मॉडल टाउन, सिटी और बावल थानों में हत्या के प्रयास, लूट, गैंबलिंग एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर आरोप हैं। नारनौल के सिटी थाने में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है।

पुलिस को कई दिनों से थी तलाश

डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि शिव कॉलोनी में फायरिंग की घटना के बाद से ही पुलिस गौरव की तलाश कर रही थी। वह खोल में किसी नई आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। सीआईए प्रभारी सुमेर सिंह और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को समय रहते पकड़ा जा सका, जिससे वह किसी अन्य घटना को अंजाम नहीं दे पाया। पुलिस अब उसके दूसरे साथी हेमंत उर्फ हांडा की तलाश कर रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की उम्मीद है। गिरफ्तार गौरव को कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story