पानीपत में खूनी खेल: शराब के लिए पैसे न देने पर युवक पर सुए से हमला, आरोपी फरार

हरियाणा के पानीपत शहर में सब्जीमंडी के गेट के पास एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। राजनगर निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 मई की शाम करीब 7 बजे जब वह सब्जीमंडी से कच्ची फाटक की ओर सब्जी लेकर जा रहा था, तो सब्जीमंडी के गेट नंबर एक पर सौरभ नाम के एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। सौरभ ने प्रदीप से शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग की।
पैसे न देने पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से जानलेवा हमला
प्रदीप के पैसे देने से इनकार करने पर सौरभ आगबबूला हो गया और उससे झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते, सौरभ ने अपने हाथ में लिए बर्फ तोड़ने वाले नुकीले सुए से प्रदीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में प्रदीप की छाती, पेट और सिर पर कई गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
धमकी देकर भागा आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया केस
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सौरभ ने प्रदीप को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रदीप की शिकायत पर कृष्णपुरा चौकी पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 29 थाना पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े : हाई-टेक चोरी : गुरुग्राम में एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 लाख गायब, मशीन को छुआ तक नहीं