पानीपत: स्पा सेंटर में घुसे युवक को युवतियों ने पीटा, छत से कूदा, टूटी पैर की हड्डी

पानीपत स्पा सेंटर में युवक की पिटाई।
पानीपत में एक युवक पर स्पा सेंटर में घुसकर आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप है। युवतियों ने उसे धर दबोचा और जमकर पिटाई की। इस दौरान जान बचाने के लिए युवक ने छत से छलांग लगा दी, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट और शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए
यह स्पा सेंटर अंसल सुशांत सिटी में स्थित है। युवतियों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार गुरुवार रात वे अपने सेंटर के बाहर खड़ी थीं। तभी एक युवक वहां आया और उनमें से एक का हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि युवक ने 1500 रुपये दिखाते हुए उनके साथ चलने को कहा। जब युवतियों ने विरोध किया तो उसने उनका पर्स छीनने की कोशिश की और हंगामा करने लगा।
शुरुआत में युवतियां डर गईं, लेकिन जब युवक ने बदतमीजी जारी रखी, तो उन्होंने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ लिया। इसके बाद स्पा सेंटर के अंदर ही चप्पलों और थप्पड़ों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट का शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे।
छत से कूदकर बचाई जान, हड्डी टूटी
युवतियों की हिम्मत और बढ़ती भीड़ को देख युवक घबरा गया। उसने वहां से भागने की कोशिश की, और जब युवतियां उसके पीछे भागीं, तो उसने स्पा सेंटर की छत से छलांग लगा दी। इस छलांग से उसके पैर की हड्डी टूट गई। घटना के बाद युवतियां अपने सेंटर में वापस लौट आईं। यह पूरी वारदात स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें युवक को पीटती हुई युवतियां साफ दिख रही हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है।
युवक का अपना अलग ही दावा
इस पूरे मामले में युवक ने पुलिस को एक बिल्कुल अलग कहानी बताई है। अपनी शिकायत में युवक ने कहा कि वह नेपाल का रहने वाला है और बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। दूसरे सेमेस्टर में कंपार्टमेंट आने के बाद वह पैसे कमाने के लिए पानीपत आया था। वह पिछले दो महीने से अंसल के एक होटल में नौकरी कर रहा था और गुरुवार को उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि शुक्रवार के लिए उसने नेपाल की फ्लाइट बुक कर ली थी।
युवक का कहना है कि वह होटल के बाहर अपना वेतन मिलने का इंतजार कर रहा था, तभी होटल के पास स्थित स्पा सेंटर की लड़कियों ने उसे इशारा कर अपने पास बुलाया। जब वह पहली मंजिल पर पहुंचा, तो दो लड़कियों के साथ एक युवक भी खड़ा था। युवक का आरोप है कि लड़कियों ने उससे 1500 रुपये लिए और जब उसने उनका हाथ पकड़ा, तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया। उसने बताया कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो युवतियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर वे और भड़क गईं और चप्पल-थप्पड़ बरसाने लगीं। इससे बचने के लिए वह भागने की कोशिश करने लगा, तो रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की जांच जारी, दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिली हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल की है, जिसमें युवतियां युवक को पीटती हुई दिख रही हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।