Gang Rape: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला से गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता को ट्रैक पर फेंका, पैर कटा

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Gang Rape Case: पानीपत से महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है, इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को मारने के इरादे से रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। महिला जब वहां भागने का प्रयास करने लगी तो ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया। मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके बाद उसे रोहतक PGI में रेफर कर दिया गया।
महिला हो गई थी लापता
पुलिस के मुताबिक, महिला 35 साल की है। महिला 23 जून को घर से लापता हो गई थी। पुलिस का कहना है कि उन्हें 26 जून को महिला के लापता होने की सूचना मिली थी, पीड़िता के पति ने उसकी किला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से जा चुकी है, लेकिन वह वापस आ जाती थी।
पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया ?
किला थाना के SHO श्रीनिवास का कहना है कि पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। उसी दौरान एक आदमी उसके पास आया। उसने कहा कि उसे उसके पति ने भेजा है। जिसके बाद वह महिला को अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ लेकर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एक खाली बोगी में चढ़ गया। उसके बाद दो लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद आरोपी उसे सोनीपत ले गए और उसे रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया, जहां ट्रेन से कटकर उसका पैर कट गया।
सोनीपत GRP प्रभारी ने लगाया आरोप
सोनीपत GRP प्रभारी का कहना है कि पुलिस जबरदस्ती जीरो FIR कर GRP पर थोप रही है, जबकि अभी तक महिला ये स्पष्ट नहीं कर पाई कि वारदात कहां हुई। अभी तक महिला की घटनास्थल की निशानदेही नहीं कराई है। GRP प्रभारी का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है, वह बार-बार बयान बदल रही है। महिला को पानीपत और सोनीपत स्टेशन की जानकारी भी नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
किला थाना के SHO श्रीनिवास के मुताबिक गैंगरेप के लिए जीरो FIR दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे पानीपत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को भेज दिया गया है। GRP के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि उन्हें रविवार शाम को जीरो FIR मिली है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।