Panipat Road Accident: पानीपत में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला समेत 2 लोगों की मौत

Truck hit bike in Panipat
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Road Accident: पानीपत में सड़क हादसे में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मृतका की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Panipat Road Accident: पानीपत से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती घायल होकर मौके पर गिर गए। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों को मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

ड्यूटी पर जाते समय हादसा
जानकारी के मुताबिक,मृतक की पहचान 30 साल के पवन के तौर पर हुई है। पवन गढ़ी सिकंदरपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पवन पेशे से मिट्‌टी ठेकेदार था। मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन आज सुबह घर से ड्यूटी के लिए गए थे।
दोपहर को परिजनों को पुलिस ने सूचित करके बताया कि सड़क हादसे में पवन की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने पवन के मोबाइल फोन और दूसरे दस्तावेजों से उसकी पहचान की है। वहीं हादसे में जान गवाने वाली महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि वह महिला की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि जब उन्हें हादसे के बारे में पता लगा तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story