Panipat Murder: पानीपत में ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या, कॉलोनी के खाली प्लॉट में फेंका शव

Punjab Murder Case
X

पंजाब में पूर्व फौजी ने पत्नी-सास का किया मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Panipat Murder Case: पानीपत में युवक की हत्या करके उसका शव खाली प्लॉट में फेंक दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Panipat Murder Case: पानीपत में एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक बीते दिन यानी मंगलवार को ड्यूटी पर गया था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। आज 12 नवंबर बुधवार को युवक शव कॉलोनी के खाली प्लॉट में पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला पानीपत के चांदनी बाग की विद्यानन्द कॉलोनी का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान कमल के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के पिता रोहताश ने बताया कि उनके 3 बेटे और 1 बेटी है। सबसे छोटे बेटे का नाम कमल है। रोहताश के मुताबिक कमल सनौली रोड पर एक पत्थर के गोदाम में लोडिंग का काम करता था। मंगलवार को कमल ड्यूटी के लिए गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने उसे तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन कमल के बारे में कुछ पता नहीं चला।

सिर और चेहरे पर चोट के निशान

आज सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने विद्यानन्द कॉलोनी में कमल का शव एक खाली प्लॉट में पड़ा देखा। परिजनों को जब इस बारे में पता लगा तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने तुरंत मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं। हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। जांच अधिकारी महिपाल का कहना है कि मृतक के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story