Cylinder Blast: पानीपत में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका, पिता समेत 3 बच्चे बुरी तरह झुलसे

पानीपत में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Panipat Gas Cylinder Blast Case: पानीपत में सोमवार, 27 अक्टूबर की सुबह गैस सिलेंडर से रसोई गैस लीक होने की वजह से घर में जोरदार धमाका हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 3 लोग और एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पानीपत के काबड़ी गांव का बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में काबड़ी गांव के दादाखेड़ा मोहल्ले के रहने वाले घायल प्रेम कश्यप ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही नया गैस सिलेंडर लाया गया था, लेकिन सिलेंडर से रातभर गैस लीक हो रही थी।
वहीं प्रेम कश्यप के घायल बेटे आशु ने कहा कि वह सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे उठा था और उसने बल्ब जलाने के लिए जैसे ही बोर्ड में तार लगाए, तो स्पार्किंग से कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया और मकान की छत तक गिर गई।
कीमती सामान जलकर राख
धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों के बाहर निकाला। ऐसा कहा जा रहा है कि मकान के छत की मिट्टी गिरने के कारण आग बुझ गई, लेकिन इस हादसे में प्रेम कश्यप समेत 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का नाम प्रेम कश्यम, आशु, मनीष और छोटू बताया जा रहा है।
घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रेम कश्यप ने बताया कि उनके बेटे आशु की 2 महीन पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी भैया दूज पर मायके गई हुई थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कमरे में रखा एलईडी टीवी, बक्सा, फ्रिज, कूलर और दूसरे सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
