ACB Raid: पानीपत में ACB टीम ने की छापेमारी, तहसीलदार का रीडर 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Bribe Case: पानीपत में तहसीलदार के रीडर को पुलिस ने आज रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पानीपत के इसराना उपमंडल की तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमारी की है। रेड के दौरान टीम ने सरकारी कर्मचारी को 25000 रुपये लेते हुए अरेस्ट कर लिया। कर्मचारी पर आरोप है कि उसने जमीन का मालिकाना हक ट्रांसफर करने (इंतकाल) के नाम पर रिश्वत ली है। फिलहाल टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरोपी ने मांगे थे 50,000 रुपये
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान इंद्रजीत के तौर पर हुई है। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि वह मांडी गांव का रहने वाला है। नवीन ने बताया कि उसकी मां और भाई के नाम पर गांव में लगभग 9 बीघे जमीन है। इस जमीन को लेकर उनके चाचा ने इसराना में बंटवारे का मामला दर्ज कराया हुआ था।शिकायकर्ता का कहना है कि आरोपी इंद्रजीत ने उनके हक में फैसला सुनाने के लिए उससे 50000 रुपये रिश्वत मांगी थी। नवीन के मुताबिक इंद्रजीत ने यह कहा था कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा, तो उसका काम नहीं किया जाएगा। नवीन का कहना है कि उसके पास 50000 रुपये नहीं थे, इसलिए 25 हजार रुपये में डील फाइनल हुई थी।
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?
पूछताछ में नवीन ने यह भी बताया कि आरोपी उसे रिश्वत के लिए बार-बार परेशान कर रहा था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद नवीन ने इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक टीम ने नवीन को 25000 रुपये देकर आरोपी द्वारा तय जगह पर भेज दिया। इसके बाद टीम भी मौके पर पहुंच गई और जब नवीन से इंद्रजीत ने पैसे लिए तो टीम ने घेरकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।