पानीपत में युवक ने किया दोस्त का मर्डर: प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भरकर हत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज

Panipat Murder Case: पानीपत में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर मशीन से हवा भरकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हवा भर जाने से युवक का पेट फुल गया और यहां तक कि नसें भी फट गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री मालिक और इंचार्ज मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश तक नहीं की और खड़े होकर सब देखते रहे।
मृतक पहली बार आया था पानीपत
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक की पहचान कानपुर के रहने वाले 18 साल के कन्हैया के तौर पर हुई है। मृतक के भाई हिमांशु ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका भाई (मृतक) पिछले 5 साल से पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहा है। उसने बताया कि उसका छोटा भाई कन्हैया 14 अप्रैल को ही पहली बार पानीपत आया था और उसने अपने साथहीऔद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम पर लगवा दिया था।
इलाज के दौरान मौत
हिमांशु का कहना है कि 26 अप्रैल को शाम उसक भाई फैक्ट्री में काम करने गया था। उस दौरान शाम साढ़े 7 बजे फैक्ट्री में काम करने वाले सिद्धू नाम के युवक ने उसके भाई के साथ मजाक करते हुए प्रेशर मशीन से कन्हैया के पिछले प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी। जिसके बाद कन्हैया की हालत बिगड़ गई।
वारदात के बाद आरोपी सिद्धू मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद दूसरे वर्कर कन्हैया को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया।
मुख्य आरोपी की तलाश मेंं जुटी पुलिस
पुलिस ने हिमांशु की शिकायत के आधार पर आरोपी सिद्धू समेत फैक्ट्री मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अधिवेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सिद्धू मुख्य आरोपी है। फैक्ट्री मालिक अनिल और सेफ्टी इंचार्ज अधिवेश घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे, लेकिन आरोपी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस ने अनिल और अधिवेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।