पानीपत में साधु की गला रेतकर हत्या: खून से लथपथ शव देख इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Sadhu Murder Case: पानीपत में एक साधु की गला रेतकर हत्या कर दी गई। साधु का शव खून से लथपथ अवस्था में तख्त पर पड़ा मिला है। राह चलते लोगों ने जब शव को देखा तो मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साधु की हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
भिक्षा मांगकर करता था जीवन यापन
पूरा मामला पानीपत के इसराना क्षेत्र के नौल्था गांव का बताया जा रहा है। साधु की पहचान बाबा सत्यनाथ के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि साधु मोहना सिंघाना गांव के रहने वाले थे। ऐसा कहा जा रहा है कि सत्यनाथ पिछले 8 सालों से नौल्था के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित पीर बाबा के स्थान पर रह रहे थे। वह जीटी रोड पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद देते थे। जांच में सामने आया है कि बाबा भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करते थे।
पुलिस जांच में जुटी
साधु का खून से लथपथ शव मिलने के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है। बाबा के शरीर का आधा हिस्सा तख्त पर आधा नीचे लटक रहा था। लोगों की मांग है कि हत्या करने वालों का सुराग लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। संबंधित पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही, इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Also Read: हिसार में प्रॉपर्टी डीलर को 3 बदमाशों ने मारी गोली, दोस्तों ने भागकर बचाई जान
(Edited by: Usha Parewa)