Panipat road accident : तेज रफ्तार कार ने बाइकों को मारी टक्कर, मां की मौत, दो बेटों व बहू की हालत गंभीर

Panipat road accident : हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को मातम में बदल दिया। सनौली रोड पर एक तेज़ रफ्तार कार ने दो बाइकों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो बेटे व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पांच साल का बच्चा भी घायल हुआ है, हालांकि उसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
बेटों और बहू के साथ पोते को दवा दिलाकर घर लौटते समय हादसा
मृतक महिला की पहचान संतरा देवी (65) के रूप में हुई है, जो अपने बेटों और बहू के साथ पोते को दवाई दिलवाकर घर लौट रही थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब वे गांव नवादा-आर से इलाज करवाकर गांव जलालपुर फर्स्ट लौट रहे थे। बाइक पर संदीप अपनी पत्नी आरती और मां संतरा देवी के साथ थे, जबकि दूसरी बाइक पर उसका भाई प्रदीप और भतीजा प्रियांशु सवार थे। जैसे ही दोनों बाइकों ने श्याम बैंक्वेट हॉल पार किया, तभी सामने से आ रही सोनीपत नंबर की तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइकों को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों में संदीप, प्रदीप और आरती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है।
बच्चा बच गया, पर देख चुका है डरावनी तस्वीर
घटना में पांच साल का प्रियांशु भी घायल हुआ था, लेकिन उसे मामूली चोटें आईं और डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, लेकिन जिस डर और सदमे से वह गुजरा, उसे भूलना आसान नहीं होगा। नन्ही आंखों के सामने उसकी दादी की मौत और माता-पिता की चीख-पुकार हमेशा के लिए दिमाग में बैठ गई है।
चश्मदीद भाई ने बताया दिल दहलाने वाला मंजर
घटना के चश्मदीद और घायल परिवार के तीसरे बेटे अजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हम तीनों भाई अपने परिवारों के साथ दवाई दिलवाकर घर लौट रहे थे। तभी एक कार तेजी से आई और सीधे जाकर संदीप और प्रदीप की बाइकों को उड़ा दिया। मैंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। मां वहीं सड़क पर तड़पती रह गई।
आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
सनौली थाना पुलिस ने अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। कार चालक पर धारा 304A (गैर इरादतन हत्या), 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 337, 338 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार नंबर सोनीपत से ट्रेस हो चुका है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में शोक की लहर
संतरा देवी के निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव जलालपुर फर्स्ट में हर घर से लोग उनके घर सांत्वना देने पहुंचे। ग्रामीणों ने मांग की कि तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन कुछ ठोस कदम उठाए।