Panipat Cyber fraud : युवती को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर 2.14 लाख की चपत लगाई, मुनाफे का झांसा देकर उड़ाए पैसे

पानीपत में साइबर ठगी : हरियाणा के पानीपत शहर में एक युवती को टेलीग्राम पर मुनाफे का झांसा देकर 2.14 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। यह मामला सनौली रोड क्षेत्र की रहने वाली कीर्ति नामक युवती के साथ हुआ, जिसे साइबर ठगों ने पहले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और फिर रिव्यू क्लिक करके पैसे कमाने का लालच दिया। इसके बाद उसे निवेश के बहाने लगातार ट्रांजेक्शन करने को मजबूर किया गया।
फर्जी निवेश का लालच, 6 बार में ऐंठे रुपये
कीर्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अप्रैल को उसे टेलीग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया। संदेश में एक लिंक दिया गया, जिस पर क्लिक कर रिव्यू देने के एवज में पैसे कमाने का झांसा दिया गया। शुरुआत में कुछ रुपए मिलने के बाद उसका भरोसा जीतने के लिए उसे टेलीग्राम के एक खास ग्रुप में जोड़ा गया, जहां निवेश के बदले मुनाफा मिलने का वादा किया गया।
झांसे में आकर युवती ने अलग-अलग छह बार में ठगों को पैसे ट्रांसफर किए। इन ट्रांजेक्शनों में उसने क्रमशः 7000, 28500, 58500, 50000, 50000 और अंत में 20000 रुपये जमा करवा दिए। कुल मिलाकर उससे 2.14 लाख की ठगी की गई। जब बहुत देर तक कोई लाभ नहीं मिला और पैसे भी नहीं लौटाए गए, तब जाकर उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है।
पुलिस में शिकायत, साइबर सेल कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद कीर्ति ने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस साइबर ट्रांजेक्शन और टेलीग्राम ग्रुप की डिटेल्स खंगाल रही है।
लुभावने ऑफर्स से रहें सतर्क- पुलिस की अपील
साइबर थाना पुलिस ने आम नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर किसी भी अंजान लिंक, ऑफर या ग्रुप से जुड़ने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें। मुनाफे के वादों के पीछे अक्सर ठगों का जाल होता है, जो आम आदमी की गाढ़ी कमाई को निशाना बनाते हैं।
बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता
पानीपत में यह पहला मामला नहीं है, जहां टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर युवाओं को निशाना बनाया गया हो। बीते कुछ महीनों में जिले में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है, खासकर युवा और नौकरीपेशा लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से जांच को तेज कर रही है।
निवेश करने से पहले ये सावधानियां बरतें
अंजान नंबर या सोशल मीडिया ग्रुप से आए निवेश प्रस्तावों से बचें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सुरक्षा जांचें। अगर निवेश करना है तो केवल मान्यता प्राप्त और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही करें। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।