Panipat Murder Case: पानीपत में पूर्व MLA मंसा राम के भतीजे की गला घोंटकर हत्या, मकान में पड़ा मिला शव

Panipat Murder Case: पानीपत से पूर्व MLA मंसा राम के भतीजे की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंसा राम के भतीजे की हत्या गला घोंटकर की गई है, उनका शव आज एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला है। परिजन ने जब शव देखा तो उन्होंने तुरंत मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मृतक के बेटे ने पुलिस को क्या बताया ?
मृतक की पहचान पानीपत के बलाना गांव के रहने वाले 76 साल के बलवान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि वह एनसी मेडिकल कॉलेज रोड पर मकान बनवा रहा था। यहां पर काम कर रहे राजमिस्त्री और मजदूर 1 महीने पहले गेहूं की कटाई करने के लिए गांव चले गए। राकेश का कहना है कि मजूदरों के जाने के बाद मकान की देखभाल उनके पिता करते थे।
राकेश ने बताया कि बीती रात यानी सोमवार को उसके पिता खाना खाने के बाद निर्माणाधीन मकान में सोने चले गए थे। लेकिन आज सुबह बलवान सिंह नाश्ता करने देर तक घर नहीं आए। उसके बाद राकेश अपने पिता को देखने निर्माणाधीन मकान में पहुंच गया। राकेश ने बताया कि जब वह कमरे में पहुंचा तो उसके पिता चारपाई पर चादर ओढ़े लेटे थे।
चादर पर मिले खून के निशान
राकेश ने पुलिस को यह भी बताया कि चादर खून के निशान थे, जिसे देखकर वह घबरा गया। राकेश ने जब चादर हटाकर देखा तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी। राकेश ने संभावना जताई है कि उसके पिता को गला घोंटकर मारा गया है। क्योंकि राकेश ने बताया कि उसके पिता के गले पर निशान थे। इसके अलावा सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस पूछताछ में राकेश ने बताया कि उसके पिता हंसमुख स्वभाव के थे। गांव में उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह सभी के साथ मिलकर रहते थे।
मृतक के चाचा हल्का नौल्था से बने थे विधायक
बलवान सिंह के चाचा चौधरी मंसाराम 1971 में हल्का नौल्था से विधायक बने थे। बलवान मंसाराम के छोटे भाई अनोखेलाल के पुत्र थे। बलवान सिंह की पत्नी का देहांत 20 साल पहले हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं, एक राकेश और दूसरी बेटी मुन्नी। दोनों की शादी हो चुकी है। बलवान सिंह अपने बेटे राकेश के साथ रहते थे।
Also Read: रोहतक के 44 गांव बनेंगे मॉडल सोलर विलेज, विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, जानें लास्ट डेट
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी महिपाल सिंह और सीआई-1 टीम इंचार्ज संदीप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस ने परिजन की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: करनाल में ASI रिश्वत लेते पकड़ा, झगड़े के केस में 10 हजार रुपये लेते कोर्ट परिसर की पार्किंग से ASI को दबोचा
(Edited by: Usha Parewa)