पानीपत: नेशनल हाईवे पर कैथल डिपो की बस ट्रॉले में घुसी, ड्राइवर सहित 8 सवारियां घायल

Bus accident
X

पानीपत में हरियाणा रोडवेज की क्षतिग्रस्त बस। 

हादसा सुबह 11:20 बजे पुलिस लाइन के सामने हुआ, जब बस कैथल से दिल्ली जा रही थी, एंबुलेंस ने घायलों को तुरंत राहगीरों और अन्य यात्रियों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के पानीपत में शनिवार 5 जुलाई को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 44 पर कैथल डिपो की एक हरियाणा रोडवेज बस आगे चल रहे एक ट्रॉले में जा घुसी। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर समेत 8 सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

सुबह 11:20 बजे हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ। कैथल डिपो की यह बस कैथल से दिल्ली की ओर जा रही थी। पानीपत बस स्टैंड से थोड़ी ही दूरी पर, पुलिस लाइन के सामने, बस ट्रॉले से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने राहगीरों और बस में बैठी अन्य सवारियों की मदद से सभी घायल यात्रियों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। हाईवे पर यातायात को सामान्य करने का काम भी जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story