Dharam Singh Chhokar: 600 करोड़ के घोटाले में फंसे पूर्व MLA धर्म सिंह छौक्कर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सरेंडर का आदेश

कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने का आदेश दिया।
Dharam Singh Chhokar: समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है। 600 करोड़ रूपये के घोटाले शामिल धर्म सिंह छौक्कर की मेडिकल बेल बढ़ाने की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने छौक्कर के वकील को भी झूठी जानकारी देने के मामले में फटकार लगाई है। कोर्ट आज ने छौक्कर को जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया है।
वकील को लगाई फटकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छौक्कर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत बढ़वाने की कोशिश की थी। लेकिन कोर्ट को पता लगा कि उनके वकील ने सुनवाई के दौरान उन्हें गलत जानकारी दी है। कोर्ट का कहना है कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं कराई है और न ही सेहत से जुड़ी कोई रिपोर्ट दी है। कोर्ट के मुताबिक धर्म सिंह छौक्कर 5 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से खुलेआम दिखाई दे रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाया ये आरोप
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि कोर्ट को गुमराह करने और कानून की प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा छौक्कर ने एम्स जैसे अस्पताल में इलाज करवाने से भी इंकार कर दिया था। 0 दिन की कस्टडी में से छौक्कर ने 23 दिन गुरुग्राम सिविल अस्पताल और रोहतक PGI जैसे अस्पतालों में बिताए हैं। कोर्ट ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि इतने दिन अस्पतालों में रहकर छौक्कर ने जेल जाने से बचने की कोशिश की है।
5 मई को ED ने की छापेमारी
ED की ओर से करोड़ों रुपये घोटाले के मामले में छापेमारी की गई थी। इसी साल 5 मई की रात को ED की टीम दिल्ली के फाइव स्टार होटल में छौक्कर को पकड़ने के लिए पहुंची थी, उस दौरान छौक्कर ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन उसे टीम ने पकड़ लिया था। छौक्कर को पकड़ने के लिए टीम ने फाइव स्टार होटल शांगरी-ला के गेट को भी बंद करवा दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि कोर्ट ने छौक्कर को आज शाम 5 बजे तक सरेंडर करने का आदेश दिया है।