Honeytrap in Panipat: लेडी वकील ने सहेली साथ मिलकर सरकारी डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाया, फ्लैट पर बुलाकर 11 लाख मांगे

honeytrap in panipat
X
पानीपत में सरकारी डॉक्टर को दो महिलाओं ने हनी ट्रैप में फंसाया। 
हरियाणा के पानीपत में एक सरकारी डॉक्टर को लेडी वकील और उसकी सहेली ने हनी ट्रैप में फंसा लिया। डॉक्टर को इलाज के बहाने अपने फ्लैट में बुलाया और उसके कपड़े उतरवा दिए। इतने में गिरोह में शामिल दो युवक आ गए और रेप केस में फंसाने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगे।

Honeytrap in Panipat : हरियाणा के पानीपत जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला वकील और उसकी सहेली ने सरकारी डॉक्टर को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 11 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की। डॉक्टर ने खुद पुलिस को शिकायत देकर पूरा मामला उजागर किया, जिसके आधार पर पुलिस ने महिला वकील, उसकी सहेली और दो अन्य युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2) और 308(6) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसी जानकार साथी ने महिलाओं से मिलवाया था

जानकारी के मुताबिक पीड़ित डॉक्टर पानीपत के इसराना का रहने वाला है और सिविल अस्पताल में कार्यरत है। पुलिस को दी गई शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि करीब 10 दिन पहले वह किसी काम से गोहाना रोड गया था, जहां उसकी मुलाकात पुराने जानकार नरेंद्र पंडित से हुई। नरेंद्र के साथ दो महिलाएं मौजूद थीं, जिनमें से एक ने खुद को वकील और दूसरी ने उसकी सहेली बताया। बातचीत के दौरान महिलाओं ने डॉक्टर से हेल्थ टिप्स के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

पहले बातों में फंसाया, फिर फ्लैट पर बुलाया

अगले ही दिन महिला वकील ने डॉक्टर से फोन पर बातचीत की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने लगी। कुछ दिन बाद उसकी सहेली ने भी डॉक्टर से संपर्क किया और इलाज के बहाने अस्पताल पहुंची। फिर 6 जुलाई को सहेली ने फोन कर कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह अस्पताल नहीं आ सकती, इसलिए डॉक्टर को फ्लैट पर बुलाया गया।

फ्लैट में डॉक्टर को दो युवकों ने किया ब्लैकमेल

डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि शाम को वह फ्लैट पर गया, जो एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर था। फ्लैट में पहुंचते ही उसे कोल्ड ड्रिंक दी गई और फिर फ्लैट घुमाने के बहाने बेडरूम में ले जाया गया, जहां कपड़े उतारने का दबाव डाला गया। इसी दौरान अचानक दो युवक वहां घुस आए और डॉक्टर का मोबाइल छीनकर धमकाने लगे। युवकों ने आरोप लगाया कि वह महिला के साथ जबरदस्ती करने आया था और अब उस पर रेप केस दर्ज करवाया जाएगा।

11 लाख मांगे, 4 लाख में सौदा

डॉक्टर के अनुसार युवकों ने पहले 11 लाख रुपये की मांग की और फिर लेडी वकील से बात करवा दी। थोड़ी देर बाद महिला वकील भी फ्लैट पर पहुंच गई और सभी ने मिलकर 4 लाख रुपये में समझौता करने की बात कही। डर के मारे डॉक्टर ने तत्काल पैसे देने से इनकार किया और अगले दिन देने का झांसा देकर वहां से निकला।

लेडी वकील ने व्हाट्स एप कॉल कर धमकी दी

7 जुलाई को महिला वकील ने डॉक्टर को वॉट्सएप कॉल कर धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पुलिस में रेप की शिकायत कर दी जाएगी। मामला गंभीर होता देख डॉक्टर ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि महिला वकील की राजनीतिक पहुंच भी है और वह एक सत्ताधारी पार्टी के नेता के कार्यक्रमों में मंच साझा कर चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story