Road Rage: पंजाब में हरियाणा रोडवेज की बस में तलवार लहराई, ड्राइवर-कंडक्टर को थप्पड़ मारे, जानें क्यों मचा बवाल

पंजाब में हरियाणा रोडवेज की बस में तलवार लहराई, ड्राइवर-कंडक्टर को थप्पड़ मारे, जानें क्यों मचा बवाल
X
बाइक सवार से मामूली कहासुनी के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक और कंडक्टर पर तलवार से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा। घटना फ्लाईओवर पर हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पंजाब के जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज की बस में एक खौफनाक रोड रेज का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक बाइक सवार और उसके साथियों ने बस चालक और कंडक्टर पर तलवार से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। यह सनसनीखेज घटना चंडीगढ़ बैरियर से पहले जीरकपुर फ्लाईओवर के ऊपर हुई, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाइक सवार से कहासुनी, फिर हाथापाई

दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बस के चालक-परिचालक और एक बाइक सवार के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। यह घटना गुरुवार सुबह घटित हुई। बलविंदर सिंह वालिया नामक एक व्यक्ति अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ जीरकपुर से चंडीगढ़ जा रहा था। उनका आरोप है कि जब वे चंडीगढ़ बैरियर से पहले फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे, तो पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस (नंबर एचआर 68 सी 3598) के चालक ने लापरवाही से बस को उनकी बाइक के इतने करीब से गुजारा कि वे बाल-बाल बचे।

चालक-कंडक्टर ने उतारा रौद्र रूप

बाइक सवार बलविंदर सिंह ने जब इस पर आपत्ति जताई और शोर मचाया, तो बस ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी। इसके बाद जींद निवासी ड्राइवर अमित कुमार और कंडक्टर हिम्मत सिंह बस से नीचे उतरे और कथित तौर पर बलविंदर सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने बलविंदर सिंह के कपड़े फाड़ डाले और उनकी दाढ़ी के बाल तक उखाड़ दिए। इतना ही नहीं, ड्राइवर और कंडक्टर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप है। इस हंगामे को देखकर मौके पर काफी लोग जमा हो गए, जिससे सड़क पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया।

तलवार लेकर धमकाया, कंडक्टर लहूलुहान

घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्थानीय व्यक्ति हाथ में नंगी तलवार लेकर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ झगड़ा कर रहा है और उन्हें धमका रहा है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप लाठर ने बताया कि कंडक्टर हिम्मत सिंह के शरीर पर तलवार से तीन से चार जगह गहरे कट लगे हैं, जिसके कारण उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद हरियाणा रोडवेज के चंडीगढ़ डिपो के जनरल मैनेजर अजय गर्ग और हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप लाठर तुरंत थाना जीरकपुर पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। अजय गर्ग ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों के साथ हुए इस बर्बरतापूर्ण व्यवहार की जानकारी लेने आए हैं और उन्होंने इस मामले को लेकर एसएचओ से भी मुलाकात की है। वहीं, जगदीप लाठर ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो हरियाणा की 10 यूनियन का संयुक्त मोर्चा एक बड़ी बैठक करेगा और कठोर निर्णय लेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे पर पंजाब और हिमाचल रोडवेज के साथ-साथ अन्य राज्यों की यूनियनों से भी संपर्क कर समर्थन मांगेंगे। उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करे। उधर, थाना जीरकपुर के एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि बाइक चालक बलविंदर सिंह वालिया और बस चालक अमित कुमार दोनों की शिकायतों पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story