Panchkula Police: पंचकूला में नवविवाहित जोड़ों को मिलेगी सुरक्षा, हर थाने में ASI नियुक्त

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panchkula Police: पंचकूला पुलिस प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ो के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने नवविवाहित जोड़ो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के हर थाने में एएसआई रैंक का एक अधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया है। इसे लेकर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने सेक्टर 1 में ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में इस फैसले को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चर्चा हुई कि नवविवाहित जोड़ो की शिकायतों का निपटारा और उनकी सुरक्षा को लेकर किस तरह की योजना बनानी चाहिए।
एसीपी को नोडल अधिकारी बनाया
एसीपी दिनेश को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि उन्हें 3 दिन के भीतर नवविवाहित जोड़ो की शिकायतों का निपटारा करना पड़ेगा। एसीपी को सभी आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस उपायुक्त कार्यालय में जोड़ो के लिए हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है। यह हेल्पडेस्क 24 घंटे सेवा में रहेगा। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से 8146630011 नंबर भी जारी किया गया है। इस कॉनटेक्ट नंबर की सहायता से नवविवाहित जोड़े शिकायत कर सकेंगे। उनकी हर शिकायत का इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसमें आवेदन की तारीख, जांच अधिकारी का नाम और प्रगति रिपोर्ट शामिल होगी।
डीसीपी से भी कर सकेंगे शिकायत
अगर कोई जोड़ा जांच से सहमत नहीं है तो वह डीसीपी स्तर पर अपील कर सकते हैं। इन अपीलों का निपटारा भी तीन दिन में कर दिया जाएगा। दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह पहल उन युवाओं के लिए सहायक है, जो सामाजिक और पारिवारिक दबाव का सामना कर रहे हैं। यह व्यवस्था प्रेमी युगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।