Palwal New Roads: पलवल में 40 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन दर्जन सड़कें, 60 से अधिक गांवों को होगा फायदा

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Palwal Roads: पलवल वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल पलवल के 60 से ज्यादा गांवों को बहुत जल्द जर्जर सड़कों से छुटकारा मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि पलवल के गांवों में 40 करोड़ रुपये की लागत से करीब 3 दर्जन सड़कों को बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई हैं। जर्जर सड़कों के बन जाने के बाद वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
PWD विभाग ने दी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, पलवल के हथीन क्षेत्र में काफी लंबे समय से सड़कों की हालत काफी खस्ता है। इन जर्जर सड़कों को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग की ओर से सड़कों को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लंबे वक्त से गांव वाले सड़कों को बनाने की मांग कर रहे थे।
पलवल में 100 सड़कों की हालत खराब
मौजूदा समय में पलवल में इस वक्त 100 से ज़्यादा सड़कें जर्जर हालत में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सड़कों की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी काफी मुश्किल है। टूटी हुई सड़कों में गहरे-गहरे गड्डे राहगीरों की परेशानियों को बढ़ा रहे हैं। रात के समय में खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। सड़कों की जर्जर हालत की वजह से सड़क हादसे भी ज्यादा हो रहे हैं। मानसून के वक्त लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कौन-सी सड़कें बनेंगी?
- साढ़े 4 करोड़ की लागत से पहाड़पुर-कुकरचटी रोड, रनसीका रोड, दुरेंची, लाडमाकी वाया बाबूपुर रोड का निर्माण किया जाएगा।
- नांगल सभा से होते हुए आली ब्राह्मण से लफूरी पुन्हाना रोड, मलाई अलावलपुर से डकलपुर रोड, रूप नगर नाटोली, होडल कोट नूंह रोड से भीमसीका, होडल कोट नूंह से जलालपुर रोड पर 4 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होंगे।
- पलवल-हथीन उटावड रोड से जोधपुर और मंगोरका रोड, मलोखरा रोड, नूंह रोड से गेलपुर, गेलपुर से रतीपुर, रायपुर से गेलपुर लिंक रोड को 4 करोड़ 76 लाख की लागत से बनाया जाएगा।
- मोहमदका से अंधरोला, गुराकसर होते हुए गोहपुर से मोहमदका पर चार करोड़ 86 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
- करीब पांच करोड़ की लागत से हथीन पलवल रोड से चिल्ली, गांव भूड़पुर-जराली, मानपुर-सेवली, रुपडाका से लखनाका, रुंधी स्टेशन अप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा।
- रनियाला खुर्द से मालुका-उटावड रोड, मालुका से सारोली रोड, कुमरहड़ा से शिकरावा, लखनाका से बाबूपुर रोड को चार करोड़ 81 लाख की लागत से बनाया जाएगा।
- मंडकौला से मंडोरी, धतीर से टहरकी,सारोली से किशोरपुर-महेशपुर रोड, घेन्घोला-कलवाका रोड को चार करोड़ 84 लाख की लागत से बनाया जाएगा।
- मंडकौला-हथीन रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी और जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। जिस पर सात करोड़ 78 लाख खर्च होंगे। इन गांवों समेत करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों को सड़क बन जाने के बाद राहत मिलेगी।