59 बांग्लादेशी हिरासत में: पलवल में CID की गुप्त सूचना पर पुलिस का एक्शन, ईंट-भट्ठों पर कर रहे थे काम

हरियाणा के फरीदाबाद से सटे पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सीआईडी (गुप्तचर विभाग पलवल) की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उपमंडल में स्थित ईंट-भट्ठों पर काम कर रहे 59 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी पिछले 15-20 दिनों से इन ईंट-भट्ठों पर अवैध रूप से काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर अब डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इन सभी को बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उटावड़ के दो ईंट-भट्ठों से हुई गिरफ्तारी
यह कार्रवाई जिला पलवल के हथीन उपमंडल में उटावड़ स्थित बालाजी व कृष्णा ईंट-भट्ठों पर शुक्रवार को की गई। सीआईडी से मिली सटीक जानकारी के आधार पर जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा और इन सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि अवैध रूप से भारत में रह रहे इन सभी 59 बांग्लादेशी नागरिकों के पास बांग्लादेश के दस्तावेज़ (नेशनल आईडी कार्ड) बरामद हुए हैं, जो उनकी पहचान की पुष्टि करते हैं। हिरासत में लिए गए इन नागरिकों में 20 पुरुष, 18 महिलाएं और 21 बच्चे (जिनमें 13 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं) शामिल हैं। सभी को फिलहाल एक डिटेंशन सेंटर बनाकर वहीं रखा गया है।
अवैध तरीके से भारत में प्रवेश और काम
सीआईडी को विशेष रूप से जानकारी मिली थी कि उटावड़ स्थित बालाजी भट्ठा व कृष्णा भट्ठा पर बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं। इस सूचना के बाद सीआईडी और स्थानीय पुलिस ने मिलकर छापा मारा और इन अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन सभी ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये सभी बांग्लादेशी नागरिक लगभग 15-20 दिन पहले ही यहां आए थे और सीधे इन ईंट-भट्ठों पर काम करने लगे थे। वे यहीं पर रह रहे थे और अपना गुजर-बसर कर रहे थे। सीआईडी को इनकी उपस्थिति की सूचना मिलने पर गहन जांच की गई और पुष्टि होने के बाद ही यह कार्रवाई की गई।
सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि अवैध अप्रवासियों का भारत में प्रवेश हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। पुलिस फिलहाल इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लोग किस रास्ते से भारत में घुसे और इन्हें यहां किसने पनाह दी। यह भी जांच की जा रही है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा रैकेट सक्रिय है जो अवैध रूप से लोगों को भारत लाकर काम दिलाता है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून के अनुसार, इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों को जल्द से जल्द उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह कार्रवाई उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं या उन्हें पनाह दे रहे हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अपनी निगरानी और कार्रवाई जारी रखेंगी।