Pakistani Spy: अरमान के बाद आरोपी तारिफ गिरफ्तार..., हरियाणा के नूंह में 2 दिन में पकड़ा गया दूसरा पाकिस्तानी जासूस

Tarif accused of spying for Pakistan arrested
X

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला आरोपी तारिफ गिरफ्तार

Spies For Pakistan: हरियाणा के नूंह जिले में दो दिन में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी भारतीय सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान के हाई कमीशन को देता था।

Spies For Pakistan: हरियाणा के नूंह जिले में लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दूसरा जासूस आरोपी गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान तारिफ के रूप में हुई है, जिसे हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने तावडू थाना के कांगरका गांव से गिरफ्तार किया है। तारिफ के ऊपर आरोप है कि उसने भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान हाई कमीशन को दी। साथ ही उसके मोबाइल की जांच करने पर उसके पास पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर पाए गए। बता दें कि इससे पहले हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके बाद नूंह के अरमान को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे।

पाकिस्तान को भेजता था गुप्त जानकारी

तारिफ की गिरफ्तारी के बाद जांच की जा रही है। उसके मोबाइल फोन की जांच के में पाकिस्तानी नंबरों के साथ चैटिंग के अलावा फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें पाई गईं। ये वीडियो और तस्वीरें तारिफ ने पाकिस्तान के किसी नंबर पर भेजी थी। इसके अलावा जांच में सामने आया कि वह दो अलग-अलग सिम कार्ड के जरिए लगातर पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में था। आरोपी तारिफ से पूछताछ करने पर पता चला कि वह दिल्ली में स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी आसिफ बलोच को भारत देश की सैन्य गतिविधियां और खुफिया सूचनाएं भेजता था।

आसिफ बलोच से लेता था पैसे तारिफ

जानकारी के मुताबिक, देश की खुफिया जानकारी भेजने के बदले आसिफ बलोच तारिफ को समय-समय पर पैसे देता था। बाद में दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास से आसिफ बलोच का ट्रांसफर हो गया, जिसके बाद तारिफ की मुलाकात दूसरे कर्मचारी जाफर से हुई। इसके बाद तारिफ जाफर को पहले की तरह ही सैन्य गतिविधियों की गुप्त जानकारी भेजने लगा। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने आरोपी तारिफ को गिरफ्तार किया, उस समय उसने अपने मोबाइल से कुछ डाटा डिलीट कर दिया था।

आरोपी तारीफ का वीडियो आया सामने

इस बीच आरोपी तारिफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि वह किस तरह से पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में आया। साथ ही उसने बताया कि उससे एयरफोर्स से जुड़ी जानकारी मांगी गई। आरोपी ने दावा किया कि साल 2018 में वह वीजा के लिए पाकिस्तान एंबेसी गया, जहां पर उसकी मुलाकात आसिफ बलोच से हुई। उसने बताया कि आसिफ बलोच ने उसे पासपोर्ट देकर 3-4 दिन के बाद फिर से बुलाया। तारिफ का दावा है कि आसिफ ने वीजा लगवाने के लिए उससे 2 सिम कार्ड मांगे। इसके बाद वह सिम लेकर आसिफ के पास गया, जिसके बदले में उसका वीजा लगवा दिया गया। फिर वह पाकिस्तान चला गया।

तारिफ ने वीडियो में आगे बताया कि अधिकारी ने उससे कहा कि वीजा के लिए लोगों को उसके पास भेजे, जिसके बदले में वह उसे पैसे देगा। इसके बाद तारिफ ने कई लोगों को उसके पास भेज दिया। इसके बाद साल 2024 में जाफर से उसकी मुलाकात हुई। इससे वीजा लेकर वह पाकिस्तान गया और फिर जब वापस आया तो जाफर ने उसे फोन करके कहा कि अब ऐसे वीजा नहीं मिलेगा। तारिफ ने बताया कि जाफर ने उससे सिरसा में एयरफोर्स की फोटो और वीडियो मांगी और कहा कि वह इसके बदले में लाखों रुपए देगा।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

नूंह पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तारीफ को भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात कर्मचारी आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

नूंह जिले के डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर मोहम्मद तारिफ नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बतााया कि जानकारी मिली थी कि वह पैसे के बदले में देश की गुप्त जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। डीएसपी ने कहा कि उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़: 12 दिनों में 8 जासूस गिरफ्तार, सीएम सैनी ने कहा- पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story