नूंह में ट्रक बेकाबू: मोटरसाइकिल को रौंदा, मां और बेटे की मौत, पिता गंभीर, यूपी का रहने वाला था परिवार

मोटरसाइकिल को रौंदा, मां और बेटे की मौत, पिता गंभीर, यूपी का रहने वाला था परिवार
X

ट्रक के टायर के नीचे दबी बाइक।

ट्रक ने बाइक को काफी दूर तक घसीटा। जब लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने ट्रक रोका, लेकिन तब तक मां व बेटा ट्रक के टायर के नीचे आ चुके थे। उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह परिवार सोहना में खेती करता था। वे राजस्थान से रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे।

हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार का मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना शनिवार शाम को तावडू-नूंह रोड पर सीलखो मोड़ के पास हुई, जब एक बेकाबू ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

ढलान पर बेकाबू हुआ ट्रक, कई वाहन टकराए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह भीषण हादसा शनिवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ। तावडू-नूंह रोड पर सीलखो मोड़ के पास एक ढलान से नीचे उतरते समय एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। सामने चल रही मोटरसाइकिल पर सवार दंपती को उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और उस पर सवार लोग ट्रक के साथ काफी दूर तक घिसटते चले गए। इतना ही नहीं, जब ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, तो उसके पीछे आ रहे दो अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए, जिससे उन्हें भी नुकसान पहुंचा।

मां-बेटे ट्रक के टायर के नीचे आए

जानकारी के मुताबिक नूंह से तावडू की ओर आ रहा ट्रक सीलखो मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ड्राइवर ने सामने चल रही बाइक को टक्कर मारी और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया और मदद के लिए पुकारा, तब जाकर ट्रक ड्राइवर ने अपने वाहन को रोका, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे में बाइक पर बैठा 13 साल का बच्चा और उसकी 35 वर्षीय मां ट्रक के टायर के नीचे आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं, बाइक चला रहा व्यक्ति, जो महिला का पति था, टक्कर के बाद बाइक से उछलकर दूर जा गिरा, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल ले जाते समय मां ने तोड़ा दम

यह हादसा इतना भयानक था कि 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ मां-बेटे को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यूपी के रहने वाले थे मृतक

तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक मां-बेटे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वे काफी समय से सोहना (गुरुग्राम) में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। यह परिवार शनिवार को राजस्थान के तिजारा में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने गया था और देर शाम वापस सोहना लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story