Nuh News: नूंह में 3 बच्चे तालाब में डूबे, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

नूंह में 3 बच्चे तालाब में डूबे, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Childrens Died in Nuh: नूंह में तीन बच्चे तालाब में डूब गए। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे।

Childrens Died in Nuh: नूंह में बीते दिन यानी शनिवार को तालाब में 3 बच्चे डूब गए। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चें की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें तालाब में नहाने के लिए गए, उस दौरान यह हादसा हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इसके बाद मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, जबकि एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला नूंह के घासेड़ा गांव का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान 13 साल के जिलशान और 11 साल के आकिफ के रूप में हुई है। वहीं तीसरे बच्चे की पहचान 10 साल अकरम के तौर पर बताया गया है। पुलिस पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि जिलशान, आकिफ और अकरम शाम करीब 4 बजे गांव के तालाब में नहाने के लिए गए थे। उस वक्त तालाब में कोई और नहीं था। तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर तो गए, लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से बाहर नहीं आ सके।

ताहीर ने गांव वालों को दी जानकारी
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे बाद करीब साढ़े 5 बजे ताहीर नाम के युवक ने तीनों बच्चों को तालाब में डूबते हुए देखा, तो उसने शोर मचाकर गांव वालों को इकट्ठा कर लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जिलशान और आकिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि अकरम की हालत गंभीर बताई गई, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

मृतक के पिता ने क्या बताया ?
मृतक जिलशान के पिता दीन मोहम्मद का कहना है कि उनका बेटा तीसरी क्लास में पढ़ता था, जबकि उसका भाई अकरम चौथी क्लास में पढ़ता है। पिता का कहना है कि तीनों बच्चे घर से करीब 2 बजे निकले थे। लेकिन काफी देर तक तीनों घर नहीं लौटे, उस वक्त गांव के लोगों ने उन्हें इस हादसे के बारे में सूचित किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story