भारी बारिश ने ली जान: नूंह में घर गिरने से किशोरी की मौत, परिवार के 6 सदस्य घायल, दो बच्चे रोहतक PGI रेफर

Teenager dies due to house collapse in Nuh, 6 family members injured, two children referred to Rohtak PGI
X

हरियाणा के पानीपत में झमाझम होती बारिश। 

रात करीब 9 बजे घर अचानक ढह गया। यह बारिश से जुड़ी राज्य में चौथी मौत है। मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 8 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और इसी बीच नूंह जिले में घर ढह जाने से 13 साल की मासूम लड़की की मौत हो गई, जबकि परिवार के 6 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 3 और 5 साल के दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रोहतक PGI रेफर किया गया है।

रात को ढहा कच्चा मकान, मची चीख-पुकार

नूंह के रहने वाले जावेद खान ने बताया कि 29 जून की रात करीब 9 बजे उनके चचेरे भाई अब्दुल हई का मकान अचानक भरभराकर गिर गया। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्य संभल भी नहीं पाए और मलबे के नीचे दब गए। मलबे में दबने वालों में अब्दुल हई की पत्नी आमीना, उनके दो बेटे तारिफ (24) और रिहान (11), बेटी अनीसा (13), बहू जानिस्ता, और दो पोते मोहम्मद अबरार (5) व मोहम्मद साहिर (3) शामिल थे। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी दबे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकाला।

बारिश से जुड़ी राज्य में चौथी मौत

मलबे से निकाले गए सभी घायलों को तुरंत नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 13 वर्षीय बेटी अनीसा को मृत घोषित कर दिया। यह बारिश से जुड़ी राज्य में चौथी मौत है। वहीं, अब्दुल हई की पत्नी आमीना और उनके दो छोटे पोते मोहम्मद अबरार (5) और मोहम्मद साहिर (3) की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रोहतक PGI (पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर कर दिया गया है।

हरियाणा के 3 जिलों में तेज बारिश, कई में अलर्ट

हरियाणा के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश जारी है। इनमें पानीपत, अंबाला, और यमुनानगर जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा, पंचकूला और झज्जर में भी देर रात अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौजूदा समय में हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर सहित कई अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, और मौसम विभाग ने इन इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है।

पहले भी हो चुके हादसे

नूंह में हुई यह दुखद घटना बारिश से जुड़ी हरियाणा में चौथी मौत है। इससे पहले भी राज्य में बारिश के कारण हुए हादसों में लोगों की जान जा चुकी है- कुरुक्षेत्र में तेज बारिश के कारण छत गिरने से महिला की मौत हो गई थी। पंचकूला में बरसाती नाले में पानी का स्तर अचानक बढ़ने से एक 9 साल की लड़की बह गई थी, जिसकी मौत हो गई। फरीदाबाद में बारिश के दौरान करंट लगने से एक महिला की जान चली गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story