नूंह में स्टेज पर शर्मनाक कांड: डांसर दिव्या चौधरी से छेड़छाड़, विरोध पर दूल्हे के चाचा और भीड़ ने बुरी तरह पीटा

dancer assaulted
X

नूंह में स्टेज पर डांसर दिव्या चौधरी को दूल्हे के चाचा ने पीटा। 

पीड़ित डांसरों ने बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की।

हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू ब्लॉक में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के लिए बुलाई गई तीन महिला डांसरों के साथ मंच पर ही बुरी तरह मारपीट की गई। आरोप है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब दूल्हे के चाचा ने एक डांसर के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

पीड़ित डांसर के विरोध करने पर व्यक्ति ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद डांसर के पलटवार करने पर मौके पर मौजूद भीड़ ने उसे स्टेज पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में डांसर घायल हो गई और वहीं मौजूद दो अन्य महिला डांसरों के साथ भी अभद्रता की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तावड़ू के पचगांव में शुरू हुआ विवाद

यह घटना तावड़ू ब्लॉक के पचगांव में रविवार को हुई। गांव में एजाज नामक युवक की शादी से एक दिन पहले मनोरंजन के लिए मेवाती डांसर बिल्ली, दिव्या चौधरी, वैशाली और सना को बुलाया गया था। जब स्टेज पर दिव्या और वैशाली नाच रही थीं तभी दूल्हे का चाचा मंच पर आया और डांसर दिव्या चौधरी से अश्लील हरकतें करने लगा। डांसर दिव्या ने इस हरकत का कड़ा विरोध किया और बचाव में दूल्हे के चाचा को थप्पड़ मार दिया। डांसर के विरोध पर दूल्हे का चाचा तुरंत भड़क गया और उसने दिव्या चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

भीड़ ने घेरा, डंडे से भी किया हमला

हाथापाई शुरू होते ही देखते ही देखते काफी लोग स्टेज पर चढ़ गए और दोनों डांसरों दिव्या चौधरी और वैशाली को घेर लिया। भीड़ ने इसके बाद दिव्या चौधरी के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिव्या से मारपीट होती देख जब एक व्यक्ति उसे बचाने आया, तो भीड़ ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। एक युवक तो डंडा लेकर आया और दिव्या की कमर पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। कुछ लोगों ने बाद में दिव्या को बचाकर साइड में किया, तभी कुछ अन्य महिलाएं मौके पर आईं और तीनों डांसरों को वहां से बचाकर ले गईं। इस दौरान भी कुछ युवक उन डांसरों के साथ मारपीट करने की कोशिश करते रहे।

डांसरों ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

इस घटना के बाद अन्य साथी डांसरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पूरे मामले पर अपनी बात रखी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। डांसर बिल्ली ने बताया कि उनकी साथी कलाकार दिव्या चौधरी के साथ डांस के दौरान बदतमीजी की गई। बिल्ली ने लोगों से अपील की कि कलाकारों को बदनाम न किया जाए क्योंकि वे भी किसी की बहन-बेटी हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि गलती किसकी है और कलाकारों को ट्रोल नहीं करना चाहिए।

दिव्या को पैसे देते हुए गलत तरीके से छुआ

डांसर पायल ने बताया कि एक व्यक्ति ने दिव्या को पैसे देते हुए गलत तरीके से छुआ, जिसका वीडियो भी मौजूद है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि अश्लील हरकत करने वाले व्यक्ति के परिवार की महिलाएं भी यह सब देख रही थीं, लेकिन उन्हें शर्म नहीं आई। पायल ने सवाल किया कि अगर कलाकार अपने साथ हुई गलत चीज के खिलाफ आवाज उठा रही हैं तो इसमें गलत क्या है? डांसर रेणु जांगड़ा ने कड़े शब्दों में कहा कि सिर्फ प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था, किसी को पैसे देकर खरीद नहीं लिया गया है। उन्होंने समाज से सवाल किया कि क्या किसी की इज्जत पर हाथ डालना गलत नहीं है? और अगर कोई लड़की सम्मानपूर्वक कमाने के लिए बाहर जाती है तो इसमें गलत क्या है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story