Nuh News: बिजली विभाग ने BDPO ऑफिस का काटा कनेक्शन, तो कर्मचारियों ने चोरी से जोड़े तार, अब होगी कार्रवाई

Electricity department raids BDPO office in Nuh
X
नूंह के बीडीपीओ ऑफिस में बिजली विभाग का छापा।
Nuh News: नूंह में बिजली विभाग ने खंड विकास एवं पंचायत ऑफिस पर छापा मारा, जहां पर चोरी से बिजली के कनेक्शन के तार जोड़ लिए गए थे। इससे कुछ दिन पहले ही विभाग की ओर से बिजली बिल न भरने की वजह से ऑफिस का कनेक्शन काटा गया था।

Nuh News: हरियाणा के नूंह में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुन्हाना खंड विकास एवं पंचायत ऑफिस पर छापेमारी की है। कुछ समय पहले ही विभाग की ओर से बिजली बिल न भरने की वजह से ऑफिस का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद विभाग को सूचना मिली की बीडीपीओ ऑफिस में चोरी से तार लगाकर बिजली का कनेक्शन जोड़ लिया है। इस पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी बीडीपीओ ऑफिस में पहुंचे, जिससे पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया। विभाग ने बिजली बिल भरने की चेतावनी दी और चोरी से लगाए गया कनेक्शन भी काट दिया।

6 लाख से ज्यादा बिजली बिल बकाया

दरअसल, पिछले 2 सालों से पुन्हाना के खंड विकास एवं पंचायत ऑफिस की ओर से बिजली बिल नहीं भरा गया है। जानकारी के मुताबिक, ऑफिस के ऊपर कुल कुल 6 लाख रुपए की राशि का बिजली बिल बकाया है। इसको लेकर कई बार विभाग की ओर से नोटिस भेजे गए और ऑफिस के अधिकारियों को बिजली बिल भरने के लिए चेताया गया। बिजली विभाग की ओर से नोटिस देने के बाद पंचायत ऑफिस की ओर से बिल नहीं भरा गया, जिसके बाद विभाग ने 5 दिनों पहले ऑफिस का बिजली कनेक्शन काट दिया।

कनेक्शन काटने पर चोरी से तोर जोड़े

बिजली विभाग की ओर से ऑफिस का कनेक्शन काटने के बाद वहां के कर्मचारियों ने चोरी से बिजली कनेक्शन वापस जोड़ लिया। इसकी सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को पंचायत ऑफिस पर छापा मार दिया। विभाग की टीम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत ऑफिस को करीब 10 बार नोटिस देकर बिजली बिल भरने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी किसी ने बिल भरने की कोशिश नहीं की।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फेक IPS अधिकारी का भंडाफोड़: खुद को साउथ दिल्ली का DCP बताकर किया कॉल, इस तरह से पुलिस ने किया खुलासा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story