Film Desi review : हरियाणवी सिंगर अमित ढुल और विक्रम मलिक की फिल्म देसी आई स्टेज एप पर, जानें क्या है पब्लिक का मूड

Film Desi review : जींद आला 2 और कर दे खर्च करोड़ जैसे बेहतरीन हरियाणवी गाने देने वाले सिंगर अमित ढुल की हरियाणवी फिल्म 'देसी' स्टेज एप पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अमित ढुल ने चुलबुले इंस्पेक्टर राजेश कुमार का रोल निभाया है। वहीं, काला डोरा व हरियाणवी जैसे बड़े गाने देने वाले विक्रम मलिक ने शराब तस्कर बंटी का महत्वपूर्ण किरदार किया है। फिल्म के निर्देशक मोहन बेताब हैं। फिल्म की कहानी हरियाणा के एक गांव दौनालिया की है, जहां अवैध देसी शराब बिकती है। बंटी देसी शराब बेचने के लिए तरह-तरह की तरकीब लगाता है तो इंस्पेक्टर राजेश शराब माफिया के पीछे लगा रहता है। इसी दौड़-भाग के खेल को बखूबी बुना गया है। अंत में कहानी एक नए मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है। यह कहानी जहां सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर से भरी है तो वहीं बीच-बीच में आपको खूब हंसाती भी है। बंटी और सुमन की लव स्टोरी दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म में दो गाने हैं, जिनसे कहानी में नई ताजगी आ रही है। फिल्म से जुड़े कलाकारों के गायक होने की वजह से इन गानों में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। दिल तै ख्याल्यां की लड़ाई होण लाग री... रोमांटिक गाना खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, काली रातां नै भट्ठी का धुम्मा जो उठै है... गाना रैप है, जो दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुका है। अमित ढुल, विक्रम मलिक, मीनाक्षी शर्मा, आमिन बड़ौदी, मनीष कुमार, जेडी बल्लू, जगबीर राठी, सीड सदानंद आदि कलाकारों का अभिनय इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा। फिल्म के डॉयलाग अच्छे हैं, जो आपको बार-बार याद आएंगे। यदि आप हरियाणवी क्लचर और सिनेमा के शौकिन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। आईये जानते हैं इस फिल्म के बारे में पब्लिक का क्या कहना है।
फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी है : अमित सैनी रोहतकिया

सिंगर अमित सैनी रोहतकिया ने देसी फिल्म देखने के बाद कहा कि अमित ढुल, विक्रम मलिक और मोहन बेताब ने बढ़िया फिल्म बनाई है। फिल्म में बहुत कॉमेडी है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। गाने भी अच्छे हैं। हरियाणवी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने सभी फैंस से भी कहना चाहूंगा कि स्टेज एप पर इस फिल्म को जरूर देखें।
देसी फिल्म में हरियाणवी सिनेमा का पूरा तड़का : आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने कहा कि हरियाणा सिनेमा में इंटरटेनमेंट की बहुत जरूरत है। देसी फिल्म में हरियाणवी सिनेमा का पूरा तड़का मिला। रोमांस, एक्शन और कॉमेडी ने फिल्म को वाकई खूबसूरत बनाया है। हरियाणा के लोगों की ह्यूमर में टाइमिंग लाजवाब होती है। इस फिल्म में भी आपको यह देखने को मिलेगी। छोटे-छोटे सीन में पंच लाइन से डॉयलाग यादगार बने हैं।
हरियाणवी सिनेमा को ऐसी फिल्मों की जरूरत : विनोद
जींद के विनोद ने कहा कि देसी फिल्म के कलाकारों ने बहुत ही बढ़िया फिल्म बनाई है। इंटरटेनमेंट के मकसद से इसमें सस्पेंस, ड्रामा, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस सबकुछ है। यह फिल्म दो घंटे तक आपको बोर नहीं होने देगी। इंस्पेक्टर राजेश का किरदार आपको बार-बार याद आता है। कई कलाकारों ने छोटा रोल होने के बावजूद शानदार अभिनय किया है। दोनों हवलदार हो चाहे शराब तस्कर बंटी के दोस्त, इन्होंने खूब हंसाया। हरियाणवी सिनेमा में यदि इस तरह की फिल्में लगातार बने तो यह इंडस्ट्री जल्द ही पंजाब को पीछे छोड़ देगी।
यह भी पढ़ें : Padma Awards 2025: दिवंगत पंकज उधास को पद्म भूषण; जसपिंदर नरूला, अरिजीत समेत इन सेलेब्स को मिला पुरस्कार