जेल में खेल: सिरसा जेल के अंदर कैदी और कर्मचारी कर रहे थे ऐसा काम, गटर से खुला राज

haryana crime news
X

हरियाणा की सिरसा जेल में फैला नशे का नेटवर्क। 

हरियाणा की सिरसा जेल में कैदी और कर्मचारी के गठजोड़ से बड़ा खेल चल रहा था। शक होने पर जब जेल के गटर की तलाशी ली गई तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए।

जेल में खेल : हरियाणा की सिरसा जेल में मोबाइल व नशा सप्लाई का रविवार को भंडाफोड़ हुआ है। इसमें बंदियों और जेलकर्मी की मिलीभगत से जेल के अंदर मोबाइल फोन व नशीली गोलियों की सप्लाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने जेल के बैरक नंबर 12-ए के बाथरूम गटर से एक मोबाइल फोन व टूटा हुआ सिम बरामद किया है। पुलिस ने जेल वार्डन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक जेलकर्मी की भी मिलीभगत सामने आई है। आरोप है कि जेलकर्मी ही मोबाइल व नशीली गोलियों की सप्लाई करता था और नशीली गोलियों को हवालाती प्रह्लाद अन्य कैदियों व बंदियों को बेचता था।

बंदी ने जेल के अंदर फैला रखा था नशे का नेटवर्क

जानकारी के अनुसार जेल वार्डन सुनील कुमार एक टूटा हुआ मोबाइल लेकर हुडा चौकी में पहुंचे और बताया कि जेल उपाधीक्षक दिनेश कुमार की निगरानी में बैरक नंबर 12 ए के बाथरूम गटर से तलाशी के दौरान बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त मोबाइल हवालाती बंदी प्रह्लाद पुत्र धनपत निवासी भादड़ा द्वारा उपयोग किया जा रहा था। पूछताछ पर प्रह्लाद ने बताया कि एक जेलकर्मी ने उसे यह मोबाइल 10 हजार में उपलब्ध करवाया। जेल कर्मचारी ही जेल के अंदर उसे नशे की गोलियां भी पहुंचाता था, जिन्हें वह अन्य बंदियों को बेचता था।

चचेरे भाई के गूगल पे पर होता था लेनदेन

पैसों का लेनदेन गूगल पे के माध्यम से किया जाता था, जो उसके चचेरे भाई गुरविंद्र के नाम से है। इसकी पुष्टि रिकॉर्डिंग व कॉल डिटेल से हुई। इस मामले की जांच उप निरीक्षक राम कुमार व निरीक्षक राधेश्याम द्वारा की गई। पुलिस ने कॉल डिटेल प्राप्त कर संबंधित आरोपी बंदियों प्रह्लाद पुत्र धनपत निवासी गांव भादड़ा व अवतार सिंह उर्फ सिधु पुत्र गुरलाल निवासी गांव सुबाखेड़ा जिला सिरसा को प्रोडक्शन वारंट पर बुलाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल उपयोग और उसे तोड़कर गटर में फेंकने की बात स्वीकार की। मेडिकल उपरांत दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज कर किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story