कुरुक्षेत्र में बनेगा रिंग रोड: 4 NH समेत 3 राज्य आपस में होंगे कनेक्ट, यात्रियों को मिलेगी ट्रैफिक से मुक्ति

Ring Road built in Kurukshetra
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Ring Road built in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बनाने की योजना बनाई गई है।  रिंग रोड बन जाने से लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। इसके साथ ही विकास के नए आयाम भी खुलेंगे। 

Ring Road built in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रिंग रोड बनाया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह रिंग रोड कुरुक्षेत्र और आसपास से गुजरने वाले 4 NH और 3 राज्यों की सीमा को कनेक्ट करेगा। रिंग रोड बन जाने के बाद पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के लिए जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां कुरुक्षेत्र जाने के बजाय सीधे बाहर निकल जाएंगे। जिसकी वजह से कुरुक्षेत्र और लाडवा का हैवी ट्रैफिक दूसरे जिलों और राज्यों में सीधे डाइवर्ट हो जाएगा। इससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी और इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी।

शहर में ट्रैफिक लगने का क्या कारण है ?

जानकारी के मुताबिक, कुरुक्षेत्र में लंबे समय से लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है और इसकी मुख्य वजह शहर में कोई भी बाईपास या रिंग रोड नहीं है। जिसकी वजह से पंजाब-हरियाणा से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 और यमुनानगर-करनाल-उत्तर प्रदेश जाने वाले सभी बड़ी और छोटी गाड़ियां कुरुक्षेत्र के अंदर से होकर गुजरते हैं। ऐसे में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए शहर में रिंग रोड बनाने का फैसला लिया गया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ महीने पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुरुक्षेत्र दौरे पर थे, उस दौरान रिंग रोड बनाने की बात कही गई थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर सर्वे समेत दूसरे काम को पूरा किया गया। इस लेकर केंद्र सरकार की ओर से भी मंजूरी दे दी गई है।

सरकार ने जल्द DPR तैयार करने के निर्देश दिए

बता दें कि रिंग रोड को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक भी हुई है। इस बैठक में परियोजना को लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी DPR को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर अंबाला डिवीजन के द्वारा DPR तैयार करने के लिए एजेंसी को हायर करने के लिए लेटर भी लिखा गया है। DPR तैयार होने के बाद ही जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा।

कौन से हाईवे जिलों से कनेक्ट होंगे ?

कुरुक्षेत्र का यह रिंग रोड नेशनल हाईवे 152 पिहोवा से शुरू होकर यह एमडीआर 119 और नेशनल हाईवे 44 तथा नेशनल हाईवे 344 यमुनानगर जिलों को जोड़ने का काम करेगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। कम समय में यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन तीन राज्यों को होगा फायदा

कुरुक्षेत्र में रिंग रोड बाईपास बनने का फायदा कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, यमुनानगर, जींद और फतेहाबाद के लोगों को होगा। इन जिलों के लोग आसानी से पंजाब और उत्तर प्रदेश पहुंच सकेंगे। क्योंकि हरियाणा और पंजाब की तरफ से उत्तर प्रदेश में जाने के लिए वाहन यहीं से गुजरते हैं। उत्तर प्रदेश से पंजाब और कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद की ओर जाने वाले यात्री भी यहीं से होकर जाते हैं। ऐसे में हरियाणा के जिलो समेत तीन राज्यों को रिंग रोड बाईपास बनने से सीधा-सीधा फायदा होगा।

Also Read: हरियाणा-पंजाब विवाद पर High Court का बड़ा फैसला आज, बहस पूरी

प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे

प्रॉपर्टी एडवाइजर धर्मवीर का कहना है कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि रिंग रोड बाईपास बनाने के लिए 70 से 100 गांव की जमीन को कवर किया जा सकता है। ऐसे में यहां पर प्रॉपर्टी के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से उसके आसपास की दूसरी प्रॉपर्टी भी महंगी हो जाएगी। लोगों को रिंग रोड के आसपास रोजगार स्थापित करने का मौका मिलेगा।

Also Read: हिसारवासियों की 58 साल पुरानी मांग हुई पूरी, गुरुग्राम और चंडीगढ़ के लिए दो नई ट्रेनें शुरू

(Edited By: Usha Parewa)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story