कुरुक्षेत्र के नेशनल कबड्डी स्टार की मौत : हिमाचल में सड़क हादसे में गई जान, दो ट्रकों के बीच फंसी कार

कुरुक्षेत्र के नेशनल कबड्डी स्टार की मौत : हिमाचल में सड़क हादसे में गई जान, दो ट्रकों के बीच फंसी कार
X

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले नेशनल कबड्डी प्लेयर रितिक (23) की हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। रितिक अपने पांच साथी खिलाड़ियों के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में नंगल डैम के पास उनकी कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई।

ट्रकों के बीच फंसी कार, गंभीर रूप से घायल हुए खिलाड़ी

यह दुखद घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। कर्ण कॉलोनी के अंकुश कौशिक के अनुसार, नंगल डैम के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दो ट्रकों के बीच में जा घुसी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी खिलाड़ियों को गंभीर हालत में कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल हुए उनके साथी खिलाड़ियों - लक्ष्य, दीपक, यश, अजय और मोहित - का इलाज चल रहा है। इनमें यश की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

इकलौता बेटा था रितिक, परिवार में पसरा मातम

रितिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उनकी एक जुड़वां बहन भी हैं। उनके पिता कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गांव में एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मूल रूप से उनका परिवार पानीपत के अहर गांव का रहने वाला है। अपने इकलौते बेटे की असामयिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

कबड्डी में brillantes प्रदर्शन, कोच बनने की थी तैयारी

अंकुश ने बताया कि रितिक पिछले 8 सालों से कबड्डी खेल रहे थे और वे एक बेहतरीन लेफ्ट रेडर थे। उन्होंने हाल ही में कबड्डी कोच के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया था। रितिक ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की थीं, जिनमें तीन बार जोनल प्रतियोगिता, चार बार प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता, पांच लीग खेल और दो बार सीएम कप प्रतियोगिता में भाग लेना शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने तीन बार रग्बी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने रितिक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उनके परिवार वालों को सौंप दिया। रविवार को रितिक का पार्थिव शरीर कुरुक्षेत्र लाया गया, जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रितिक की उपलब्धियों पर पूरे परिवार को गर्व था, लेकिन इस दुखद हादसे ने उन्हें गहरा शोक पहुंचाया है।


यह भी पढ़े : हाई-टेक चोरी : गुरुग्राम में एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 लाख गायब, मशीन को छुआ तक नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story