Road Accident: कुरुक्षेत्र में कार-ट्रक के बीच टक्कर, 3 कैटरिंग कर्मचारियों की मौत, 6 घायल

कुरुक्षेत्र सड़क हादसे में 3 लोगोंं की मौत और 6 घायल।
Kurukshetra Road Accident: कुरुक्षेत्र में आज सुबह 3 नवंबर सोमवार को क्रूजर कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं घटना के बाद से कार चालक मौके स फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान संजीव कुमार, पवन कुमार और पवन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे और कुरुक्षेत्र के पाल रिजोर्ट में कैटरिंग का काम करने आए हुए थे। पुलिस पूछताछ में अस्पताल में भर्ती 45 वर्षीय घायल जाकिर ने बताया कि वह अपने 12 साथियों के साथ बीते दिन यानी रविवार को खानपुर कोलियां में कैटरिंग के लिए रिजोर्ट गया था।
कैसे हुआ हादसा ?
अगली सुबह सोमवार को करीब साढ़े 4 बजे जाकिर अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उनकी गाड़ी कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास पहुंची तो वहां खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। जाकिर ने बताया कि कार चालक हादसे के बाद उससे फोन छीनकर भाग गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और LNJP अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
हादसे में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले जाकिर समेत 37 वर्षीय नरेश, 25 वर्षीय फैजल, 23 वर्षीय मेहरार, 25 वर्षीय विशाल और 19 वर्षीय सौरभ घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजन को भी मामले के बारे में सूचित कर दिया है। इंचार्ज संदीप कुमार का कहना है कि सभी घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
