कुरुक्षेत्र: मामूली कहासुनी में दोस्त की बेरहमी से हत्या, शरीर पर 20 से ज्यादा चाकू के वार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सेक्टर-2 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच से छह युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही 36 वर्षीय दोस्त को 20 से ज्यादा बार चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतक की पहचान किशनपुरा गांव निवासी संदीप उर्फ सत्ता के रूप में हुई है।
शरीर छलनी, सिर पर गहरे घाव
संदीप के शरीर पर बेरहमी से 21 बार चाकू से वार किए गए थे। पेट, कमर और छाती बुरी तरह से छलनी हो गए थे, जबकि उसके सिर पर भी दो गहरे घाव मिले हैं। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि संदीप पर चाकू के साथ-साथ लाठियों से भी हमला किया गया था, जिसके कारण उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
चार नामजद सहित कई आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज
मृतक के बड़े भाई प्रदीप कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने राहुल उर्फ हनुमान, बजिंद्र उर्फ बीके, छप्परी सहित चार से पांच अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात संदीप का दोस्त कमलजीत उर्फ बंटी उसे अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद संदीप की पत्नी ने उसे फोन किया तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि संदीप को गंभीर चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब परिजन एलएनजेपी जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को साजिश का शक
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें शक है कि संदीप का देवीलाल पार्क, पिपली के पास इन आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था। उनका मानना है कि इन लोगों ने मिलकर संदीप पर तेज धार हथियारों से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। परिजनों को पड़ोसी कमलजीत पर भी साजिश में शामिल होने का संदेह है, क्योंकि उसी ने संदीप को घर से बुलाया था। संदीप पिपली में एक ट्रक मैकेनिक के पास हेल्पर का काम करता था और उसकी एक पांच साल की बेटी भी है।
हर पहलू से हो रही है जांच
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि तीन नामजद और पांच अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। एसएचओ बलजीत सिंह ने यह भी माना कि प्राथमिक जांच में संदीप पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल, मामूली कहासुनी में हत्याकांड को अंजाम देना माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
चाकू के साथ डंडों के निशान भी मिले
मृतक संदीप का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. नरेश ने बताया कि संदीप के शव पर 21 बार चाकू घोंपने के निशान मिले हैं। इसके अलावा, उसके सिर, छाती, कमर, टांगों और हाथों पर भी वार किया गया था। डॉ. नरेश ने बताया कि संदीप ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा होने के कारण वह नाकाम रहा। उसकी मौत लिवर और अन्य संवेदनशील अंगों पर गहरी चोट लगने की वजह से हुई है।