कुरुक्षेत्र में होटल पर फायरिंग: 20 राउंड फायर करके मौके से भागे बदमाश, इलाके में दहशत का माहौल

20 राउंड फायर करके मौके से भागे बदमाश, इलाके में दहशत का माहौल
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Firing in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में आज सुबह बदमाशों ने एक होटल पर फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Firing in Kurukshetra Hotel: कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल पर आज यानी 26 जून की सुबह ज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 20 राउंड फायर किए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि फायरिंग के वक्त एक स्विफ्ट कार समेत कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बदमाशों ने होटल के अंदर की फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के शाहबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर स्थित अमन होटल पर आज सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले होटल के अंदर घुसे, लेकिन रिसेप्शन पर कोई मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चला दीं।

बदमाशों ने रिस्पेशन पर फेंकी पर्ची
गोली की आवाज सुनकर कोई भी बाहर नहीं आया। इसके बाद बदमाशों ने रिस्पेशन पर पर्ची फेंकी और होटल से बाहर आ गए। इसके बाद बाहर आकर गाड़ियों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान स्विफ्ट समेत 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यहां पर करीब 13-14 राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

पर्ची में क्या खुलासा हुआ है ?
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो पर्ची बरामद की है उस पर कौशल चौधरी के साथ एक विदेशी कांटैक्ट नंबर लिखा है। पुलिस का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है, इसलिए बदमाश पर्ची फेंककर भागे हैं। संभावना जताई जा रही है कि फायरिंग का मकसद दहशत फैलना है, ताकि कारोबारियों को डराकर उनसे रंगदारी मांगी जा सके। वारदात के कुछ देर बाद होटल में रुके लोग भी चले गए।

CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
मामले के बारे में पता लगने पर CIA और डीएसपी रामकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस होटल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक हमालवरों की पहचान नहीं हो सकी है। शाहाबाद के डीएसपी रामकुमार ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए 7 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस के मुताबिक इस हमले में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा करते हुए बदमाशों द्वारा रिसेप्शन पर फेंकी पर्ची को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story