करनाल: शादी वाले घर में डकैती, ऑस्ट्रेलिया से घर आए दूल्हे को मारी गोली, महिलाओं के गहने उतरवाए

Shot Today
X

करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने मौके पर पहुंचकर परिवार से पूछताछ की।

विरोध करने पर दूल्हे को गोली मार दी गई, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी जाते समय सीसीटीवी DVR और परिवार की कार भी ले गए।

हरियाणा के करनाल की सुभाष कॉलोनी में सोमवार सुबह 5 हथियारबंद लोगों ने डकैती डाल दी। जिस घर में डकैती की घटना हुई वहां 10 दिन बाद शादी होनी है। बदमाशों ने विरोध करने पर दूल्हे को गोली मार दी। यह वारदात 45 मिनट तक चली। यह इलाका एसपी कैंप ऑफिस से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

45 मिनट तक परिवार रहा बंधक

ठेकेदार मनोज के घर में 4 दिसंबर को उनके बेटे आदित्य की शादी है। आदित्य 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से शादी के लिए घर आए थे। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब दूल्हे की मां मीनाक्षी और बुआ संगीता रसोई में काम कर रही थीं तभी बाइक पर आए 5 हथियारबंद बदमाश एड्रेस पूछने के बहाने घर में घुस गए। बुआ संगीता के सवाल करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर बंदूक का बट मारा। इसके बाद बदमाशों ने आदित्य के पिता को बाथरूम से बाहर निकाला और पूरे परिवार को गनपॉइंट पर एक जगह इकट्ठा कर लिया। उन्होंने सभी मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए, ताकि कोई मदद न मांग सके, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वारदात पूरी तरह प्लान की गई थी।

फायरिंग कर लाखों की लूट की

डकैती के दौरान बदमाशों ने परिवार को धमकाकर महिलाओं से कंगन, हार और झुमके उतरवाए। इसके बाद उन्होंने शादी के लिए तैयार की गई ज्वेलरी और घर में रखा नकद कैश लूट लिया। परिवार के मुताबिक उन्हें 50 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विरोध करने पर बदमाशों ने दूल्हे आदित्य को गोली मार दी। जब उनकी बुआ संगीता ने रोना शुरू किया तो उनके सिर पर बंदूक का बट मारा गया। अपराधी जाते-जाते सीसीटीवी DVR और परिवार की वरना कार भी साथ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे। भागने से पहले उन्होंने 5 राउंड फायरिंग की, जिसकी आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई और अंदरूनी व्यक्ति पर शक

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी गंगाराम, CIA (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी), सिविल लाइन पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने बताया कि बदमाश ज्वेलरी और कैश लेकर गए हैं और आदित्य की हालत फिलहाल ठीक है और वह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने वारदात को जल्द ही ट्रेस आउट करने का दावा किया। पुलिस ने बाद में बसंत बिहार के पास लावारिस छोड़ी गई वरना कार को बरामद कर लिया है। परिवार का मानना है कि इस वारदात के पीछे किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, क्योंकि बदमाशों को DVR, कार की चाबी और ज्वेलरी के स्थान की पूरी जानकारी थी। पुलिस फिलहाल इसी एंगल पर गहनता से जांच कर रही है और सभी से पूछताछ जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story