शहीद के परिवार से मिलने करनाल पहुंचे राहुल गांधी : डेढ़ घंटे तक विनय नरवाल के परिवार से की बात, दीपेंद्र हुड्डा भी थे साथ

Congress leader Rahul Gandhi arrives in Karnal to meet the family of martyr Lieutenant Vinay Narwal
X
करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की।

शहीद के परिवार से मिलने करनाल पहुंचे राहुल गांधी : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को हरियाणा के करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। दोपहर करीब 12:40 बजे पहुंचे राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवार के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत की और इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।

विनय नरवाल के परिवार के साथ एकांत में बात की

राहुल गांधी ने विनय नरवाल के परिवार के साथ एकांत में बातचीत की। उन्होंने परिवार से कहा कि आपका दुख केवल आपका नहीं है, यह पूरे देश का है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह दौरा पूरी तरह निजी और संवेदनात्मक था। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि शहीद परिवार को भावनात्मक समर्थन देने का प्रयास था। उन्होंने शहीद की पत्नी की ट्रोलिंग पर कुछ नहीं कहा।

एक सप्ताह पहले ही हुई थी विनय नरवाल की शादी, घूमने गए थे पहलगाम

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 22 अप्रैल को उस समय आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपनी नवविवाहिता पत्नी हिमांशी के साथ कश्मीर में थे। यह हमला हिमांशी के सामने हुआ, जिसने बाद में नाम पूछ-पूछकर हत्या करने की सच्चाई दुनिया के सामने उजागर की थी। हिमांशी और विनय की शादी केवल 7 दिन पहले ही हुई थी।

शहीद की पत्नी को सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल

शहीद की पत्नी हिमांशी ने बाद में सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत और सांप्रदायिक टिप्पणियों पर भी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि विनय की शहादत का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए न किया जाए। हमले के असली दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, न कि आम नागरिकों को। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भयंकर रूप से ट्रोल किया जाने लगा था। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग को उनके समर्थन में आना पड़ा।

हरियाणा सरकार ने 50 लाख रुपये और नौकरी का किया ऐलान

हरियाणा सरकार ने भी शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : SYL Water Dispute: एसवाईएल नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, मामले के निपटारे में केंद्र से सहयोग करें पंजाब-हरियाणा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story