सीजफायर पर शहीद विनय नरवाल के पिता का बयान: राजेश बोले-उल्लंघन करने पर पाक को करें खत्म, लेकिन हमारी दुनिया..

Vinay Narwal Father On Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते पर शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल का बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए राजेश नरवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने अपने बयान में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इस सीजफायर का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।
भारतीय सेना ने बदला बखूबी लिया- राजेश नरवाल
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। मीडिया से बात करते समय राजेश नरवाल ने कहा कि मेरा बेटा विनय आज हमारे बीच नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने बखूबी लिया है। हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है। ऐसे लोगों को पनाह देने वालों को भी हमारी सेना ने अच्छा सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना की कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है।
सीजफायर पर राजेश नरवाल ने क्या कहा ?
मीडिया से बात करते हुए सीजफायर के फैसले पर राजेश नरवाल ने कहा कि हर राष्ट्र की अपनी कूटनीति और नीतियां होती हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जो फैसला लिया है वह देश के हित में है। हम उनके इस फैसले का समर्थन करते हैं। राजेश नरवाल ने कहा कि इसके बावजूद भी अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि बलूचिस्तान को आजाद कराना चाहिए और पीओके पर भारत का पूरा नियंत्रण होना चाहिए।
राजेश नरवाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े हैं। सभी देश चाहते हैं कि इस राक्षस का पूरी तरह से खात्मा हो सके ताकि लोग शांति और सौहार्द के साथ जी सकें। राजेश नरवाल ने तीनों सेनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से नेतृत्व किया और हमारी सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है वो गर्व की बात है।
व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती- राजेश नरवाल
पाकिस्तान द्वारा सीमा पर इस्तेमाल ड्रोन और मिसाइल हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि राजेश नरवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका पाकिस्तान को हर बार करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमले में जिन परिवारों ने अपने जवानों को खोया है, मैं उस दर्द को समझता हूं, क्योंकि मैंने भी अपने बेटे को खोया है। राजेश नरवाल ने आगे बताया कि जो आतंक के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है वो सराहनीय है। लेकिन जिन लोगों ने अपने प्रियजनों और जवानों को खो दिया है, उस व्यक्तिगत नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकती है। हमारी दुनिया उजड़ गई है, लेकिन हमें इस दर्द के साथ जीना होगा।