करनाल में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक ने व्यक्ति को मारी टक्कर, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बाइक ने व्यक्ति को मारी टक्कर, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
X
Karnal Road Accident: करनाल में एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मृत्यु हो गई। आरोपी चालक अब तक फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Karnal Road Accident: करनाल में एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादस के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा ?


जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 38 साल के कुंवर पाल के रूप में हुई है। वह मुरादाबाद का रहने वाला था। ऐसा कहा जा रहा है कि बीते दिन कुंवर पाल नौकरी की तलाश में बस में सवार होकर मुरादाबाद से शाहाबाद जा रहा था। कुंवर पाल जब करनाल के मेरठ चौक पर पहुंचा और बस से उतर रहा था। उस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से कुंवर पाल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुंवरपाल का सिर सड़क से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोग घायल को तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान कुंवर पाल की मृत्यु हो गई।

मृतक की बहन ने पुलिस को क्या बताया ?


पुलिस पूछताछ में मृतक की बहन ने बताया कि उसने अपने भाई कुंवर पाल फोन किया था। लेकिन फोन डॉक्टर ने उठाया और घटना के बारे में जानकारी दी। मामले के बारे में पता लगने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि कुंवर के दो बेटी और एक बेटा है। अस्पताल की ओर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शवग्रह में रखवा दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि आरोपी बाइक चालक की पहचान की जा सकें। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story