देश से गद्दारी: हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
X
हरियाणा की महिला यूट्यूबर और ब्लॉगर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है।

India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की महिला यूट्यूबर और ब्लॉगर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति 'Travel with Joe' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है और उसपर संवेदनशील जानकारियां लीक करने और पाकिस्तान को भेजने का आरोप है।

जांच में पता चला कि, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से संपर्क स्थापित किया। दानिश ने उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मिलवाया, जिनके साथ उसने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए संपर्क बनाए रखा।

इस मामले में पंजाब के मलेरकोटला की दो विधवाओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर भारतीय सैन्य ठिकानों और रणनीतिक स्थानों की जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंटों ने आरोपियों को भावनात्मक रूप से जोड़कर और पैसे की लालच देकर फंसाया। कुछ मामलों में शादी के झूठे वादे भी किए गए। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेसियां हाई अलर्ट पर है। देशभर में छापेमारी हो रही है और देश विरोधी कार्यों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जी रही है।

बता दें कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में पाकिस्तान के 40 सैनिक और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story