कैथल के सीवन में तनाव : पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मस्जिद के बाहर कहासुनी, पुलिस तैनात 

Symbolic photo.
X
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के कैथल के सीवन नगर में दोनों समुदायों के बीच कहासुनी और नारेबाजी के चलते मामला बिगड़ता इससे पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और स्थिति को काबू में कर लिया।

Tension in Kaithal Sewan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की गूंज हरियाणा के कैथल तक पहुंच गई है। शुक्रवार को सीवन नगर में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन के दौरान मस्जिद के बाहर अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों समुदायों के बीच कहासुनी और नारेबाजी के चलते मामला बिगड़ता इससे पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और स्थिति को काबू में कर लिया।

मौके पर भारी पुलिस बल, CCTV लगाने के आदेश

तनाव को भांपते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने इलाके में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि किसी भी असामाजिक तत्व पर निगरानी रखी जा सके।

प्रदर्शनकारियों और स्थानीयों के बीच तीखी नोकझोंक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहलगाम की घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों से विवाद की स्थिति बन गई। विवाद को गंभीर होता देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रशासन की सूझबूझ से टली अनहोनी

एसडीएम अजय कुमार और डीएसपी गुरविंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्रशासन की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा टल गया। अधिकारी लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

मुस्लिम समाज ने भी जताया पाकिस्तान के खिलाफ रोष

घटना के बाद कैथल के सिरटा रोड पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। मौलाना सईद उर रहमान ने कहा- हम इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। देश के मुसलमान आतंकियों के साथ नहीं हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

अब तक की स्थिति

इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन अलर्ट पर है। सीवन थाना पुलिस लगातार गश्त कर रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। CCTV की मदद से संदिग्धों की पहचान की जाएगी।

ये भी पढ़े : गुरुग्राम में धीरेंद्र शास्त्री का बयान - पहलगाम में हिंदुओं पर सीधा हमला हुआ, हम एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story