रणदीप सुरजेवाला की सीएम को चेतावनी : कांग्रेस महासचिव ने कैथल में प्रदर्शन कर लगाया 5000 करोड़ रुपये डाका डालने का आरोप

Congress workers protesting against the hike in electricity bills in Kaithal.
X
कैथल में बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।
हरियाणा में बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर विरोध का करंट अब सड़कों पर भी दौड़ने लगा है। कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया।

रणदीप सुरजेवाला की सीएम को चेतावनी : हरियाणा में बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर विरोध का करंट अब सड़कों पर भी दौड़ने लगा है। कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले जवाहर पार्क में रोष सभा की गई और वहां से पिहोवा चौक तक हाथों में तख्तियां लेकर जुलूस निकाला गया। कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।

भाजपा लगातार जनता की जेब पर डाल रही डाका

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनता पर बोझ डाल रही है। बजट में वादा किया गया था कि कोई नया कर नहीं डाला गया है, लेकिन चोर रास्ते से लगातार आम जनमानस की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी, 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई और अब 01 अप्रैल से बिजली दरें बढ़ाकर फिर जनता को धोखा देने का काम किया गया है।

5000 करोड़ रुपये सलाना का पड़ेगा बोझ

रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि बिजली दर बढ़ोतरी कर सरकार ने हरियाणावासियों की जेब पर 5000 करोड़ रुपये सालाना वसूली का डाका डाला है। ऐसा लगता है कि सरकार जनता की जेब से पैसा गायब करने की एक्सपर्ट बन गई है।

बढ़ी दरें वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी

सुरजेवाला ने मांग की कि जजिया कर की इस वसूली पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जवाब व हिसाब दें। उन्होंने मांग की कि बढ़ी हुई बिजली दरें तुरंत वापस ली जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बढ़ी हुई बिजली दरें वापस नहीं ली गई तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रेवाड़ी में पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई: बीच बाजार में महिला ने बरसाए थप्पड़, जानिए वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story