विदेश भेजने के नाम पर कैथल से अपहरण : मांगे 25 लाख, जम्मू से महिला समेत छह आरोपी गिरफ्तार, युवक को छुड़ाया

Symbolic photo.
X
प्रतीकात्मक फोटो।
कैथल में युवक का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत छह आरोपी जम्मू से गिरफ्तार, पुलिस ने युवक को छुड़वाया।

Kidnapped from Kaithal : हरियाणा के कैथल जिले में एक चौंकाने वाले अपहरण कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर पहले अपहरण किया गया, फिर परिवार से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इस पूरे मामले में महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पीड़ित युवक को भी सुरक्षित छुड़ा लिया गया है।

फिल्मी स्टाइल में किया गया अपहरण

सिणंद गांव निवासी नरेश कुमार के बेटे अंकित को कनाडा भेजने के बहाने अपहरण किया गया। आरोपी पहले अंकित को झांसे में लेते हैं, फिर उसे बस से जम्मू भेजते हैं और वहां से एक गाड़ी द्वारा उसे जम्मू के जंग गांव ले जाया जाता है, जहां उसे बंधक बना लिया गया, 20 अप्रैल को अंकित ने अपने पिता को कॉल कर कहा कि उसे फिंगरप्रिंट देने के लिए जम्मू जाना है, इसलिए वे एक लाख रुपये खाते में डाल दें। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। दो दिन बाद 22 अप्रैल को जब दोबारा अंकित का कॉल आया, तो उसने सिर्फ इतना कहा कि "मुझे किडनैप कर लिया गया है" और कॉल कट गई।

25 लाख से 12 लाख पर आई फिरौती की मांग

अगले ही दिन अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को कॉल कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। कुछ देर बाद फिरौती की रकम घटाकर 12 लाख रुपये कर दी गई। परिजनों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को जांच सौंपी गई।

मोबाइल ट्रेसिंग से पकड़े गए आरोपियों के सुराग

एसआई रमेश चंद के नेतृत्व में एसडीयू की टीम ने मोबाइल लोकेशन, ट्रेसिंग और तकनीकी विश्लेषण की मदद से सबसे पहले जम्मू की रेशम नगर निवासी महिला आरोपी सुमेघा शर्मा और संगरूर निवासी हर्षवीर को पकड़ा। फिर उनसे मिली जानकारी के आधार पर चौरा जम्मू के अमित, जोदियां खनुर के राजेंद्र, और जंग गांव निवासी शमशेर सिंह व सोनू को भी गिरफ्तार किया गया।

इस तरह बिछाया गया था फर्जी विदेश भेजने का जाल

उझाना निवासी एक अन्य अंकित की मदद से, पीड़ित युवक की धमतान साहिब के सोनू से पहचान करवाई गई थी। सोनू ने ही कनाडा भेजने का लालच दिया और 19 लाख रुपये में सौदा तय किया। योजना के तहत अंकित को जम्मू बुलाया गया, जहां बाकी आरोपी उसका इंतजार कर रहे थे।

जम्मू के मकान में था अपहरण का अड्डा

अंकित को जम्मू के जंग गांव में स्थित आरोपी शमशेर के मकान में बंधक बनाकर रखा गया। वहां मौजूद बाकी आरोपी बार-बार परिजनों को कॉल करके फिरौती की रकम मांगते रहे। पुलिस टीम ने जब छापा मारा, तब सभी आरोपी एक ही स्थान पर मौजूद थे और अंकित उनके कब्जे में था।

सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में, तीन पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जिनमें से हर्षवीर, सोनू और अमित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि बाकी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह गैंग इससे पहले भी किसी को ऐसे फंसाकर लूट चुका है।

ये हैं आरोपी-
  • सुमेघा शर्मा – रेशम नगर, जम्मू
  • हर्षवीर – संगरूर, पंजाब
  • सोनू – धमतान साहिब, हरियाणा
  • अमित – चौरा, जम्मू
  • राजेंद्र – जोदियां खनुर, जम्मू
  • शमशेर सिंह – जंग गांव, जम्मू
SP ने दी चेतावनी- विदेश भेजने के नाम पर झांसे में न आएं

एसपी आस्था मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का झूठा सपना दिखाकर फंसाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी एजेंट या व्यक्ति से पैसे देने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। साथ ही, कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढ़े : Anti Rabies Vaccine : 15 दिन बाद बच्ची की अमेरिका में मौत, PGI रोहतक में दी गई थी खुराक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story